चुनाव: मतदान का अधिकार सबसे बड़ी जिम्मेदारी, सीडीपीओ का जागरुकता अभियान

संसूअकबरपुर विधानसभा चुनाव को लेकर अकबरपुर प्रखंड बाल विकास परियोजना कार्यालय की ओर

By JagranEdited By: Publish:Thu, 01 Oct 2020 07:18 PM (IST) Updated:Thu, 01 Oct 2020 07:33 PM (IST)
चुनाव: मतदान का अधिकार सबसे बड़ी जिम्मेदारी, सीडीपीओ का जागरुकता अभियान
चुनाव: मतदान का अधिकार सबसे बड़ी जिम्मेदारी, सीडीपीओ का जागरुकता अभियान

संसू,अकबरपुर: विधानसभा चुनाव को लेकर अकबरपुर प्रखंड बाल विकास परियोजना कार्यालय की ओर से पांती प्राथमिक विद्यालय परिसर में जागरूकता अभियान चलाया गया । प्रतिदिन अलग-अलग क्षेत्रों में गतिविधियां आयोजित की जा रही है। लोगों को मताधिकार का प्रयोग करने के प्रति जागरूक किया जा रहा है। सीडीपीओ कंचनमाला ने कहा कि मतदान का अधिकार बड़ी जिम्मेवारी है, इसे जिम्मेवारी से निभायें । हम एक लोकतांत्रिक देश के स्वतंत्र नागरिक हैं। लोकतांत्रिक प्रणाली के तहत जितने अधिकार नागरिकों को मिलते हैं, उनमें सबसे बड़ा अधिकार है वोट देने का अधिकार। इस अधिकार को पाकर हम मतदाता कहलाते है। जिसके पास यह ताकत है वह सरकार बना व सरकार गिरा सकता है । प्रखंड के पांती प्राथमिक विद्यालय परिसर में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी रश्मि रंजन , बाल विकास परियोजना पदाधिकारी कंचनमाला, सुपरवाइजर अनुप्रिया, प्रखंड समन्वयक आकाश कुमार, सत्येंद्र कुमार समेत दर्जनों सेविका सहायिका व स्थानीय ग्रामीण उपस्थित थे। आंगनवाड़ी केंद्र पर सेविका द्वारा बैनर पोस्टर एवं रंगोली से आम जनता को वोट देने के लिए प्रेरित करने का निर्देश दिया गया । ग्रामीणों के बीच नारा दिया गया की सारा काम छोड़ दो पहले जाकर वोट दो का नारा बुलंद हुआ। आने वाले विधानसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान हो इसके लिए कमर कस के तैयार रहने की अपील की गई।

chat bot
आपका साथी