रामनवमी कल, शहर से लेकर गांव तक लोगों में उत्साह

नवादा। जिलेभर में रामनवमी पर्व पर पूजन-पाठ बुधवार को होगा। पर्व को लेकर मंदिरों में भव्य तैय

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Apr 2021 07:40 PM (IST) Updated:Mon, 19 Apr 2021 07:40 PM (IST)
रामनवमी कल, शहर से लेकर गांव तक लोगों में उत्साह
रामनवमी कल, शहर से लेकर गांव तक लोगों में उत्साह

नवादा। जिलेभर में रामनवमी पर्व पर पूजन-पाठ बुधवार को होगा। पर्व को लेकर मंदिरों में भव्य तैयारी की जा रही है। विभिन्न मंदिर पूजा समिति के सदस्यों द्वारा मंदिर का रंग-रोगन आदि कराया जा रहा है। नगर समेत अन्य इलाकों में पूजन को लेकर लोगों में काफी उत्साह है। शहर के रामनगर स्थित संकटमोचन मंदिर,पुरानी बाजार स्थित बजरंगबली मंदिर को रंग-रोगन के साथ सजाया जा रहा है। इसके अलावा शोभिया पर, स्टेशन रोड, पार नवादा स्थित देवी मंदिर, मंगर बिगहा, मोती बिगहा, मस्तानगंज आदि स्थानों पर मंदिर का रंग-रोगन कराया जा रहा है। सरकार की ओर से कोरोना संक्रमण को लेकर मंदिरों में श्रद्धालुओं के प्रवेश पर पाबंदी लगा दी गई है। मंदिर खोलने की मनाही है। समिति के सदस्यों द्वारा नियमों पर विशेष ध्यान रखा जा रहा है। मंदिर परिसर में सिर्फ पूजन-पाठ करने की तैयारी चल रही है। पूजन के दौरान श्रद्धालुओं को मंदिर में प्रवेश पर रोक रहेगी। ताकि मंदिर में भीड़-भाड़ नहीं लगे। इसके साथ ही ध्वजारोहण को लेकर बांस व महावीरी पताका की व्यवस्था किया गया है। सदस्यों द्वारा पूजन की एक भी सामग्री कम नहीं हो इसका विशेष ध्यान दिया जा रहा है। वहीं रामनवमी पूजन व अपने घरों में ध्वजारोहण को लेकर लोग तैयारी में जुटे हैं। सोमवार की देर शाम तक लोग बांस व महावीरी पताका लेकर अपने घरों की ओर जाते दिखे। इसके अलावा पूजन सामग्री व फलों की खरीदारी करते नजर आए। इस दौरान नगर बाजार के मेन रोड समेत अन्य इलाकों में महावीरी पताका से पटा रहा। लोग अपने पसंद के हिसाब से महावीरी पताका की खरीदारी करते दिखे। वहीं प्रशासनिक स्तर पर संवेदनशील स्थानों पर दंडाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस बलों को ड्यूटी पर लगाया जाएगा।

chat bot
आपका साथी