अकबरपुर में भी जनता का नए चेहरों पर भरोसा

नवादा। केएलएस कालेज में शुक्रवार को कड़ी सुरक्षा के बीच अकबरपुर प्रखंड के मतों की गिनती कराई गई। अन्य तीन प्रखंडों की तरह इस प्रखंड में आम जनता का भरोसा नए चेहरों पर रहा। अकबरपुर प्रखंड की 19 पंचायतों में चार मुखिया कुर्सी बचाने में कामयाब हो गए। तेयार फतेहपुर पचगावां और मलिकपुर नेमदारगंज के मुखिया अपनी-अपनी कुर्सी बचाने में कामयाब हुए।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Oct 2021 11:43 PM (IST) Updated:Fri, 22 Oct 2021 11:43 PM (IST)
अकबरपुर में भी जनता का नए चेहरों पर भरोसा
अकबरपुर में भी जनता का नए चेहरों पर भरोसा

नवादा। केएलएस कालेज में शुक्रवार को कड़ी सुरक्षा के बीच अकबरपुर प्रखंड के मतों की गिनती कराई गई। अन्य तीन प्रखंडों की तरह इस प्रखंड में आम जनता का भरोसा नए चेहरों पर रहा। अकबरपुर प्रखंड की 19 पंचायतों में चार मुखिया कुर्सी बचाने में कामयाब हो गए। तेयार, फतेहपुर, पचगावां और मलिकपुर नेमदारगंज के मुखिया अपनी-अपनी कुर्सी बचाने में कामयाब हुए। इसी तरह जिला परिषद की दो सीटों पर नए प्रत्याशी चुनकर आए तो एक सीट पर राजकिशोर प्रसाद अपनी कुर्सी बचाने में कामयाब रहे। सुबह से ही मतों की गिनती को लेकर लोगों में उत्सुकता बनी रही। लोगों की निगाहें मतगणना पर टिकी थी। निर्धारित समय से पहले प्रत्याशी व उनके समर्थकों की भीड़ मतगणना स्थल पर जुटने लगी थी। पंचायतवार गणन अभिकर्ताओं को अंदर प्रवेश करने दिया जा रहा था। मुख्य द्वार पर प्रवेश से पूर्व तलाशी ली जा रही थी।

----------------

बदलाव के बयार के बीच उदय की हैट्रिक

- पंचायत चुनाव में बदलाव की बयार चल रही है। अधिकांश सीटों पर नए जनप्रतिनिधि चुनकर सामने आ रहे हैं। इस बीच मलिकपुर नेमदारगंज के मुखिया उदय कुमार ने हैट्रिक लगाते हुए जीत का स्वाद चखा। वे मुखिया संघ के जिलाध्यक्ष भी है। इधर, लोजपा पारस गुट के जिलाध्यक्ष अभिमन्यु कुमार ने भी बरेव पंचायत से मुखिया पद पर जीत दर्ज की।

----------------

खराब भोजन को लेकर जताई आपत्ति

- मतगणना के दौरान कर्मियों ने खराब भोजन को लेकर अपनी आपत्ति जताई। कर्मियों का कहना था कि उन्हें बासी भोजन करने दिया जा रहा है। माइकिग के जरिए कर्मियों ने अपना विरोध प्रकट किया। बता दें कि प्रथम चरण की मतगणना के दौरान भी कर्मियों ने समय पर भोजन नहीं मिलने की शिकायत दर्ज कराई थी।

----------------

डीएम ने मतगणना का लिया जायजा

- डीएम यश पाल मीणा ने मतगणना केंद्र का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने पारदर्शी तरीके से मतगणना को लेकर अधिकारियों व कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। मौके पर सदर एसडीएम उमेश कुमार भारती, रजौली एसडीएम आदित्य कुमार पीयूष, डीपीआरओ सत्येंद्र प्रसाद आदि अधिकारी मौजूद रहे।

----------------

नवनिर्वाचित मुखिया व निकटतम उम्मीदवारों को प्राप्त वोट

पंचायत - विजयी प्रत्याशी (प्राप्त वोट) - उप विजेता (प्राप्त वोट)

गोविद बिगहा - राम अवतार राजवंशी (1366) - उमेश प्रसाद (1136)

तेयार - ममता कुमारी (2577) - सीता देवी (1634)

सकरपुरा - रीना देवी (1782) - चंपा देवी (1628)

बड़ैल - कुमारी दीपमाला (630) - अनिता कुमारी-2 (466)

पैजुना - संजय कुमार (2061) - प्रमोद कुमार चौधरी (1532)

फतेहपुर - सुमित्रा देवी (1687) - हसिबा कौसर (1621)

भनैल लोदीपुर - उर्मिला देवी (1408) - पिटू सिंह (1307)

बरेव - अभिमन्यु कुमार (934) - अरविद कुमार (817)

पचगावां - विनीत कुमार (1179) - गौतम कुमार (847)

माखर - शीला देवी (2503) - नसरीन जहां (2161)

पचरूखी - सरोज देवी (3061) - मनीषा कुमारी (1568)

कुलना - करण कुमार (1700) - लव राजवंशी (1553)

परतो करहरी - सरोज देवी (1841) - अनिता देवी (1266)

लेदहा - सुमित्रा देवी (1431) - मुन्नी देवी (1225)

बलिया बुजुर्ग - किरण कुमारी (3071) - बिन्नी कुमारी (2552)

पांती - मनटुन कुमारी (1486) - कांति देवी-2 (1318)

नेमदारगंज मलिकपुर - उदय कुमार (1767) - जयप्रकाश यादव (1421)

बकसंडा - विनोद कुमार (1694) - सुबोध कुमार सिंह (1273)

बुधुआ - रामस्वरुप यादव (1199) - रेणु कुमारी (1175)

------------------

जिला परिषद सदस्य परिणाम

क्षेत्र संख्या विजयी प्रत्याशी (प्राप्त वोट) - उप विजेता (प्राप्त वोट)

11 - रूबी देवी (5785) - कुमारी बंटी (4837)

12 - सूर्यदेव प्रसाद (11689) - रानी देवी (9271)

13 - राजकिशोर प्रसाद (10396) - सोहेल अनवर (6163)

chat bot
आपका साथी