लक्ष्य के अनुरूप किसानों को उपलब्ध कराएं यूरिया : डीएम

नवादा। जिले के किसानों के लिए अच्छी खबर है। अगले एक-दो दिनों में खाद का वितरण शुरू हो जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Sep 2021 11:53 PM (IST) Updated:Thu, 02 Sep 2021 11:53 PM (IST)
लक्ष्य के अनुरूप किसानों को उपलब्ध कराएं यूरिया : डीएम
लक्ष्य के अनुरूप किसानों को उपलब्ध कराएं यूरिया : डीएम

नवादा। जिले के किसानों के लिए अच्छी खबर है। अगले एक-दो दिनों में खाद का वितरण शुरू हो जाएगा। शुक्रवार को जिले को छह सौ मीट्रिक टन यूरिया उपलब्ध हो जाएगा। जिसके बाद विस्कोमान और पैक्सों के माध्यम से किसानों के बीच वितरित किया जाएगा। ग्रामीणों की शिकायत पर जिलाधिकारी यश पाल मीणा ने खाद की किल्लत का संज्ञान लिया और गुरुवार को डीएओ को कार्यालय बुलाकर पूरी स्थिति की जानकारी ली। जिसमें डीएओ लक्ष्मण प्रसाद ने बताया कि 3 सितंबर को जिले को छह सौ मीट्रिक टन यूरिया उपलब्ध हो जाएगा। डीएम ने निर्देश देते हुए कहा कि लक्ष्य के अनुरुप किसानों को यूरिया उपलब्ध कराएं। पारदर्शी तरीके से वितरण कराएं। किसानों को निर्धारित दर पर खाद उपलब्ध कराएं। कालाबाजारी करने वालों पर नजर रखें और शिकायत मिलने पर ऐसे दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई करें। जिलाधिकारी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि किसानों को ससमय यूरिया उर्वरक आदि सरकार के निर्धारित दर पर और गुणवत्ता के अनुसार उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। किसी भी प्रकार की लापरवाही पर कार्रवाई की जाएगी। जिला प्रशासन किसानों के हित में सभी आवश्यक कदम उठा रहा है। किसी भी किसान को यूरिया या कीटनाशक दवाई, बीज आदि की कमी नहीं होनी चाहिए। जिला कृषि पदाधिकारी को सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओं को पारदर्शी ढंग से किसानों को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। गौरतलब है कि जिलाधिकारी यश पाल मीणा ने पंचायत चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने बुधवार को गोविदपुर प्रखंड मुख्यालय पहुंचे थे। इस दौरान किसानों ने उनसे मुलाकात की थी। किसानों को डीएम को जानकारी दी थी कि धान की फसल बहुत अच्छी है। लेकिन यूरिया नहीं मिलने से काफी परेशानी हो रही है। समय पर यूरिया नहीं मिलने पर फसल प्रभावित हो सकती है। किसानों की इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए डीएम ने जिला कृषि पदाधिकारी से वस्तुस्थिति की जानकारी ली और ससमय यूरिया उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। डीएम ने खाद वितरण के दौरान कालाबाजारियों पर नजर रखने की सख्त हिदायत दी।

chat bot
आपका साथी