बढ़ती महंगाई के विरुद्ध वामदलों का जगह-जगह विरोध प्रदर्शन

नवादा। कौआकोल प्रखंड मुख्यालय गेट पर भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को देश में बढ़

By JagranEdited By: Publish:Tue, 29 Jun 2021 07:33 PM (IST) Updated:Tue, 29 Jun 2021 07:33 PM (IST)
बढ़ती महंगाई के विरुद्ध वामदलों का जगह-जगह विरोध प्रदर्शन
बढ़ती महंगाई के विरुद्ध वामदलों का जगह-जगह विरोध प्रदर्शन

नवादा। कौआकोल प्रखंड मुख्यालय गेट पर भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को देश में बढ़ती महंगाई के खिलाफ पोस्टर व झंडा लहराते हुए विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान माले कार्यकर्ताओं ने कहा कि देश के लोग कोराना महामारी के साथ महंगाई की चौतरफा मार झेल रहे हैं। महंगाई से चारों ओर हाहाकार मचा हुआ है। कोरोना महामारी के बीच बढ़ते महंगाई से आमजन त्रस्त हैं। इसके बाद भी केंद्र सरकार चुप्पी साधे हुए है। विरोध प्रदर्शन में शामिल कार्यकर्ताओं के हाथों में 200 रुपये कड़ुआ तेल, देखो रे मोदी का खेल सहित अन्य स्लोगन लिखी तख्तियां थी। वक्ताओं ने एक स्वर से बढ़ती हुई तेल की कीमत को शीघ्र वापस लेने की मांग की। मौके पर भाकपा माले के दिलीप कुमार,मंटू कुमार,मुस्तफा आलम,नन्दकिशोर प्रसाद,इकबाल अहमद,तरवेज आलम आदि कार्यकर्ता मौजूद थे। ------------ भाकपा माले ने केंद्र सरकार के खिलाफ निकाला विरोध मार्च

संसू, अकबरपुर : कमरतोड़ महंगाई, किसान विरोधी काला कानून एवं बेरोजगारी के खिलाफ विरोध मार्च मंगलवार को अकबरपुर संगत परिसर से भाकपा माले द्वारा निकाला गया। कार्यकर्ता हाथों में झंडा लिए कोरोना काल में कमरतोड़ महंगाई क्यों, नीतीश-मोदी जवाब दो, रसोई गैस 900 के पार, पेट्रोल एक सौ के पार-डी•ाल शतक लगाते हुए व सरसों तेल 200 लीटर के साथ दामों में बेतहाशा वृद्धि पर रोक लगाओ। कृषि काला कानून वापस लो। गरीब परिवारों को प्रत्येक महीना 7500 रुपये देने आदि नारों के साथ बाजार भ्रमण करते हुए प्रखंड कार्यालय पहुंचे। जहां पार्टी के जिला सचिव नरेंद्र सिंह व प्रखंड सचिव सुरेंद्र नाथ गोस्वामी के नेतृत्व में आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया गया। इस दौरान वक्ताओं ने महंगाई के लिए सरकार की जमकर आलोचना की। मौके पर प्रखंड सचिव अनुज, माकपा जिला कमेटी के सदस्य मुकुल प्रसाद, रेनू देवी, सरिता देवी आदि कार्यकर्ता मौजूद थे। ------------ मंहगाई के खिलाफ वामदलों ने निकाला जूलूस

संसू,नारदीगंज : पेट्रोल,डीजल,रसोई गैस के अलावा हर तरह के खाद्य सामाग्री की कीमतों में हो रही बेहताशा वृद्धि के खिलाफ एक पखवारा तक चलने वाले विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम के तहत नारदीगंज में वामदलों ने मंगलवार को जुलूस निकाला। यह जुलूस पड़रिया रोड से निकलकर बेसिक विद्यालय नारदीगंज तक पहुंचकर सभा में तब्दील हो गई। सभा का संचालन भाकपा अंचल सचिव किशोरी शर्मा ने किया। इस अवसर पर उन्होंने देश में मंहगाई को लेकर सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार गरीब विरोधी है। इनके राज मे पूंजीपतियों को लूटने की छूट है। माले अंचल सचिव सावित्री देवी ने कहा केंद्र सरकार कारपोरेट के सहारे चल रही है। काले धन कमाने वालों को छूट दे रखी है। सता के लिए भाजपा सरकार सांप्रदायिकता को बढ़ावा दे रही है। प्रधानमंत्री मंहगाई व बेरोजगारी पर एक शब्द नहीं बोलते हैं, सिर्फ जूमलेबाजी करते है। कहा गया इनकम टैक्स के दायरे से बाहर आने वाले सभी परिवारों को अगले छह माह तक 7500 सौ रुपये प्रतिमाह गुजारा भता, प्रति व्यक्ति 10 किलो चावल व गेहूं, दाल, तेल, मसाला, चाय, चीनी आदि दिया जाएगा। खाद्य सामग्री सहित सभी आवश्यक वस्तुओं व जीवन रक्षक दवाओं के मूल्यों में हो रही वृद्धि को रोका जाए। पेट्रोल,डीजल,रसोई गैस की कीमत को कम किया जाए। कालाबाजारी व जमाखोरी पर रोक लगाई जाए। कमरतोड़ मंहगाई से देश के गरीब जनता को बचाने समेत अन्य मांग को लेकर आवाज को बुलंद किया गया। आयोजित कार्यक्रम में जितेन्द्र सिंह,शालिग्राम सिंह,यदूनंदन साद,रितेश कुमार,बेदमियां देवी,धनियां देवी,माहो मांझी,बिरोही मांझी,कलयुग मांझी,वीरेन्द्र मांझी समेत अन्य कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

chat bot
आपका साथी