बीके साहू इंटर विद्यालय में पोस्टल वाटिका

नवादा डाक विभाग बिहार सर्किल के तत्वाधान में नवादा एवं नालंदा जिले के प्रमुख पर्यटन स्थलों विद्यालयों एवं डाकघरों के प्रांगण में फिलाटेलिक पार्क बनाया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Jun 2021 11:22 PM (IST) Updated:Sun, 20 Jun 2021 11:22 PM (IST)
बीके साहू इंटर विद्यालय में पोस्टल वाटिका
बीके साहू इंटर विद्यालय में पोस्टल वाटिका

नवादा : डाक विभाग बिहार सर्किल के तत्वाधान में नवादा एवं नालंदा जिले के प्रमुख पर्यटन स्थलों, विद्यालयों एवं डाकघरों के प्रांगण में फिलाटेलिक पार्क बनाया गया है। नवनिर्मित पार्क का उद्घाटन डाक विभाग बिहार पूर्वी प्रक्षेत्र के पोस्ट मास्टर जनरल अनिल कुमार द्वारा शनिवार को वर्चुअल माध्यम से किया गया। इस संबंध में जारी प्रेस विज्ञप्ति में पीएमजी श्री कुमार ने कहा कि बिहार प्रांत में इस तरह का पार्क अपने आप ने पहला एवं अनोखा होगा। उन्होंने कहा कि पार्क निर्माण का मुख्य उद्देश्य आमजनों एवं बच्चों के बीच डाक टिकटों के माध्यम से देश एवं विदेश की संस्कृति, सभ्यता, इतिहास, विज्ञान, विभिन्न जीव जंतुओं, पेड़ पौधों एवं महान विभूतियों आदि के संबंध में विभिन्न रोचक एवं ज्ञान वर्धक जानकारी देना है। इसके माध्यम से फिलाटेली के महत्व को प्रकाश में लाना है। श्री कुमार ने बताया कि फिलाटेली को शौकों का बादशाह कहा जाता है। फिलाटेलिक एक ऐसा शौक है। जिनके माध्यम से अमूल्य ज्ञान हासिल कर सकते हैं। साथ ही डाक टिकटों के मूल्यों में दिनप्रतिदिन वृद्धि के कारण यह निवेश का भी एक अच्छा विकल्प है। श्री कुमार ने कहा कि फिलाटेलिक प्रेमियों के लिए डाक विभाग हमेशा सहयोग के लिए कृत संकल्पित है। उन्होंने कहा कि जल्द ही इस तरह का फिलाटेलिक पार्क का निर्माण बिहार के अन्य जिलों के प्रमुख स्थानों पर किया जाएगा। इस दौरान नवादा डाक अधीक्षक शिवशंकर मंडल, उपाधीक्षक धीरेंद्र कुमार धीरज, वारिसलीगंज उपडाकघर के उपडाकपाल अजय कुमार, डाक कर्मी, पवन कुमार, चंदन कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी