अभ्रक के अवैध खदान पर छापे, दो वाहन जब्त

पुलिस ने की छापेमारी किसी की नहीं हुई गिरफ्तारी अभ्रक खदान और माफिया के घर पर की गई छापेमारी

By JagranEdited By: Publish:Fri, 06 Dec 2019 07:35 PM (IST) Updated:Fri, 06 Dec 2019 07:37 PM (IST)
अभ्रक के अवैध खदान पर छापे, दो वाहन जब्त
अभ्रक के अवैध खदान पर छापे, दो वाहन जब्त

संस, रजौली(नवादा) : स्थानीय थाना क्षेत्र की सवैयटांड पंचायत में अवैध रूप से संचालित अभ्रक खदानों पर शुक्रवार को छापेमारी की गई। डीएफओ अवधेश कुमार ओझा, एएसपी अभियान कुमार आलोक, एसडीओ चंद्रशेखर आजाद, एसडीपीओ संजय कुमार के नेतृत्व में एसटीएफ और जिला पुलिस बल के जवानों ने यह कार्रवाई की। इलाके की चारों तरफ से घेराबंदी कर छापेमारी की गई। इस दौरान पुलिस की टीम को देखकर अभ्रक माफिया और खदान में काम करने वाले मजदूर घने जंगलों में भागने में सफल रहे। हालांकि, प्रशासन को अभ्रक लदे दो वाहनों की जब्ती में सफलता मिली है। डीएफओ ने बताया कि सवैयटांड पंचायत के चटकरी स्थित शारदा माइंस, ललकी और बसरौन गांव के जंगली क्षेत्र में चल रहे अवैध अभ्रक खदान पर छापेमारी की गई है। छापेमारी के दौरान किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है, लेकिन अभ्रक लादे एक बोलेरो और एक सवारी गाड़ी को जब्त किया गया है। इस दौरान अवैध धंधे में लिप्त रहने वाले चटकरी गांव के ब्रह्मदेव सिंह के घर पर भी छापेमारी की गई, लेकिन वहां कोई नहीं था। छापेमारी दल मे रेंजर विवेकानंद स्वामी, थानाध्यक्ष सुजय विद्यार्थी, फॉरेस्टर विरेंद्र कुमार पाठक, वनरक्षी ऋषि कुमार सहित एसटीएफ के और जिला पुलिस बल के जवान शामिल थे।

chat bot
आपका साथी