दीपावली व छठ पर्व विधि व्यवस्था बनाए रखने को लेकर शांति समिति की बैठक

दीपावली व छठ पर्व के दौरान विधि व्यवस्था बनाए रखने को लेकर सोमवार को अकबरपुर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक की गई। प्रभारी थानाध्यक्ष सहरोज अख्तर की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में प्रखंड के जनप्रतिनिधि व पूजा लाइसेंसधारी शामिल हुए।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Nov 2021 11:18 PM (IST) Updated:Mon, 01 Nov 2021 11:18 PM (IST)
दीपावली व छठ पर्व विधि व्यवस्था बनाए रखने को लेकर शांति समिति की बैठक
दीपावली व छठ पर्व विधि व्यवस्था बनाए रखने को लेकर शांति समिति की बैठक

संसू, अकबरपुर : दीपावली व छठ पर्व के दौरान विधि व्यवस्था बनाए रखने को लेकर सोमवार को अकबरपुर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक की गई। प्रभारी थानाध्यक्ष सहरोज अख्तर की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में प्रखंड के जनप्रतिनिधि व पूजा लाइसेंसधारी शामिल हुए। लोगों से शांति पूर्वक दोनों पूजा मनाने की अपील की गई। थानाध्यक्ष ने कहा कि किसी भी विवादित स्थान पर मूर्ति की स्थापना न करें। लक्ष्मी पूजा के लिए सभी पूजा समितियों को लिखित सूचना देना अनिवार्य है। सभी लोग निर्धारित तिथि के पूर्व अपना आवेदन दें। पूजा व विसर्जन जुलूस में डीजे पर पाबंदी की बात बताई गई। कहा कि डीजे बजाने वालों पर सीधी कार्रवाई होगी। जितने भी डीजे संचालक हैं किसी भी कीमत पर पूजा समिति को नहीं दे, नहीं तो उन लोगों पर भी कार्रवाई की जाएगी। मौके पर सब इंस्पेक्टर राजू कुमार, एएसआइ शैलेंद्र कुमार ने कहा कि असामाजिक तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। तमाम लक्ष्मी पूजा पूजा कमेटी को सख्त हिदायत है कि 7 अक्टूबर को हर हालत में 5:00 बजे शाम तक मां लक्ष्मी प्रतिमा का विसर्जन कर देना है। अगर किसी के द्वारा विसर्जन करने में लेट हुआ और कोई गड़बड़ी हुई तो पूजा कमेटी के सदस्यों के ऊपर पुलिस कार्रवाई करेगी। बैठक में सामाजिक कार्यकर्ता विनोद कुमार राकेश, पैक्स अध्यक्ष राजीव कुमार बाबी, गोविद बीघा पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया रामअवतार राजवंशी सहित थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों से कई में लोग शामिल थे। -------------------------- पर्व के दौरान डीजे बजाने पर प्रतिबंध : बीडीओ संसू, रजौली : प्रखंड के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में दीपावली और छठ पूजा पर्व को आपसी भाईचारे एवं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के उद्देश्य से सोमवार को रजौली थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित हुई। अध्यक्षता बीडीओ अनिल मिस्त्री ने की। बैठक में सीओ अनिल प्रसाद व थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर दरबारी चौधरी मौजूद रहे। बीडीओ ने सभी जनप्रतिनिधियों व बुद्धिजीवियों को संबोधित करते हुए कहा कि आस्था का महापर्व छठ एवं दीपावली का त्योहार को आपसी भाईचारे एवं सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाएं। पर्व के दौरान किसी प्रकार की अप्रिय घटना न घटे इसके लिए रजौली थाना क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में विशेष गश्ती दल का गठन किया गया है। कोरोना काल में सरकार का निर्देश को पालन करते हुए पर्व मनाना है। सार्वजनिक स्थलों पर भीड़ भाड़ नहीं लगाना है। दीपावली में पटाखे समय के अनुसार छोड़ना है। डीजे बजाने पर रोक है। दुकानदारों से अपील किया गया है कि बिना लाइसेंस का कोई दुकानदार पटाखा नहीं बेचे। पकड़े जाने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। बच्चे द्वारा पटाखे छोड़ते समय अभिभावक विशेष सावधानियां बरतें। थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर दरबारी चौधरी ने कहा कि पूजा में अशांति फैलाने वाले असमाजिक तत्वों व जुआरियों पर विशेष नजर रखी जाएगी। किसी भी तरह के अशांति फैलाने वाले लोगों को बख्शा नहीं जाएगा। त्योहार में अशांति फैलाने वालों असामाजिक तत्वों की जानकारी मिलते ही थाने को तत्काल सूचित करें ताकि उस पर ससमय कार्रवाई की जा सके। मौके पर राजेश कुमार, सचिन कुमार, सिटू कुमार, कारु कुमार, मनी सिंह, सुजीत कुमार, अमन कुमार, भोली कुमार यादव के अलावे दर्जनों समाजसेवी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी