बकरीद को लेकर धमौल ओपी परिसर में शांति समिति की बैठक

नवादा आगामी बकरीद त्योहार को लेकर धमौल ओपी परिसर में शनिवार को प्रखंड पदाधिकारियों के साथ जनप्रतिनिधियों एवं बुद्धिजीवियों की बैठक हुई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Jul 2021 11:41 PM (IST) Updated:Sat, 17 Jul 2021 11:41 PM (IST)
बकरीद को लेकर धमौल ओपी परिसर में शांति समिति की बैठक
बकरीद को लेकर धमौल ओपी परिसर में शांति समिति की बैठक

नवादा : आगामी बकरीद त्योहार को लेकर धमौल ओपी परिसर में शनिवार को प्रखंड पदाधिकारियों के साथ जनप्रतिनिधियों एवं बुद्धिजीवियों की बैठक हुई। बैठक में सर्वप्रथम नए प्रखंड विकास पदाधिकारी नीरज कुमार व अंचलाधिकारी नरेंद्र कुमार का जनप्रतिनिधियों व बुद्धिजीवियों के बीच परिचय हुआ। बैठक में बकरीद त्योहार को शांति एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने पर चर्चा हुआ। इस बीच पदाधिकारियों ने त्योहार से जुड़े विभिन्न बिदुओं पर चर्चा करते हुए जानकारी ली। अंचलाधिकारी ने बताया कि कोरोना के संभावित तीसरी लहर को देखते हुए सरकार द्वारा सभी धार्मिक स्थलों को बंद रखने का निर्देश प्राप्त हुआ है। लोग सरकारी गाइडलाइन का पालन करते हुए त्योहार मनाएं। उन्होंने लोगों से घरों में ही नमाज अदा करने की अपील की है। प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा कि धमौल के लोग आपसी सौहार्द का मिसाल पेश करते रहे हैं। लोग शांति से त्योहार मनाएं। त्योहार के दौरान कुछ ऐसा ना करें, जिससे किसी की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचे। उन्होंने लोगों से विधि-व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग की अपील की। निवर्तमान प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ. अखिलेश कुमार ने भी लोगों से अपील करते हुए कहा कि धमौल के लोग जिस तरह से प्रशासन को सहयोग करते रहे हैं, ठीक उसी तरह नए पदाधिकारियों को भी सपोर्ट करें ताकि पकरीबरावां एवं धमौल में लॉ एंड ऑर्डर मेंटेन रखा जा सके। कोरोना को लेकर उन्होंने लोगों को सतर्क एवं सुरक्षित रहने को कहा। कहा लोग खुद बचें एवं अपने परिवार को बचाएं। ओपी प्रभारी नीरज कुमार ने सभी जनप्रतिनिधियों एवं बुद्धिजीवियों से सहयोग की अपील की। बैठक में धमौल के सरपंच उपेंद्र प्रसाद सिंह, पंचायत समिति सदस्य कैसर मंसूरी, मो. मोइन आलम, समाजसेवी रामरूप यादव, सुजिन्द्र प्रसाद सिंह, चंद्रमा यादव, बिनोद कुमार गुप्ता, गुलनी सरपंच रंजीत कुमार, मो. मुस्लिम वारसी, मो. नजीब उर्फ लड्डू सहित कई अन्य मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी