नवादा में जनसंख्या नियंत्रण को परिवार नियोजन दिवस मना

रजौली प्रखंड के हरदिया पंचायत अवस्थित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में मंगलवार को पीएचसी प्रभारी सह सर्जन डा. बीएन चौधरी के नेतृत्व में परिवार नियोजन स्वास्थ्य दिवस मनाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Sep 2021 11:11 PM (IST) Updated:Tue, 21 Sep 2021 11:11 PM (IST)
नवादा में जनसंख्या नियंत्रण को परिवार नियोजन दिवस मना
नवादा में जनसंख्या नियंत्रण को परिवार नियोजन दिवस मना

नवादा । रजौली प्रखंड के हरदिया पंचायत अवस्थित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में मंगलवार को पीएचसी प्रभारी सह सर्जन डा. बीएन चौधरी के नेतृत्व में परिवार नियोजन स्वास्थ्य दिवस मनाया गया। पीएचसी प्रभारी ने बताया कि बिहार सरकार के निर्देशानुसार प्रत्येक माह की 21 तारीख को परिवार नियोजन स्वास्थ्य दिवस सह परिवार नियोजन स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया जाना है। आज छह महिलाओं ने बंध्याकरण कराया। बंध्याकरण कराने वाले लाभार्थियों को प्रोत्साहन राशि के रूप में 2000 रुपये दिया गया। साथ ही तीन महिलाओं ने पांच से दस वर्ष गर्भधारण से बचने हेतु कापर टी लगवाई। चार महिलाओं ने तीन माह तक गर्भधारण से बचने हेतु अंतरा नामक इंजेक्शन ली। वहीं दर्जनों महिलाओं ने सप्ताह में तीन दिन उपयोग करने वाली छाया नामक गर्भनिरोधक दवा ली। सैकड़ों महिलाओं के बीच प्रत्येक दिन प्रयोग किये जाने वाले माला-इन गर्भनिरोधक दवा व कंडोम का वितरण किया गया। पीएचसी प्रभारी ने बताया कि मातृत्व शिविर योजना विगत दो वर्षों से प्रत्येक माह के 9 तारीख को आयोजित होता है। जिसमें गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य का ध्यान रखा जाता है। ठीक उसी प्रकार प्रत्येक माह के 21 तारीख को परिवार नियोजन से सम्बंधित परिवार नियोजन स्वास्थ्य दिवस मनाये जाने की शुरुआत की गई है, जो भविष्य में महिलाओं के स्वास्थ्य के साथ साथ जनसंख्या नियंत्रण को लेकर श्रेयस्कर साबित होगा। इसके पूर्व परिवार नियोजन को लेकर बीच मे समय निकालकर कैम्प का आयोजन किया जाता था, परंतु अब प्रत्येक माह की 21 तारीख को निश्चित रूप से परिवार नियोजन हेतु परिवार नियोजन स्वास्थ्य दिवस मनाया जाएगा। मौके पर पीएचसी मैनेजर सुदर्शन कुमार सिंह, एएनएम प्रतिमा सिन्हा, लक्ष्मी गुप्ता, सुनीता कुमारी, सरोजनी इक्का व अंजू कुमारी के अलावा दर्जनों स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे।

------------------------

जनसंख्या नियंत्रण में परिवार नियोजन में बने भागीदारी : प्रभारी डा. अखिलेश

संसू, नारदीगंज : प्रखंड स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में परिवार नियोजन दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. अखिलेश प्रसाद ने किया। उन्होंने ने बताया कि परिवार नियोजन कार्यक्रम प्रत्येक माह की 21 तारीख को मनाया जाएगा। जनसंख्या नियंत्रण में परिवार नियोजन की अहम भूमिका है, इसमें दो तरीके अपनाकर कर लोग जनसंख्या नियंत्रण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। कहा गया एक स्थायी है, तो दूसरा अस्थायी तरीके को अपनाकर परिवार नियोजन किया जाता है। साथ ही उन्होंने लोगों को परिवार नियोजन के तरीके और इससे होने वाले फायदे के बारे में भी जानकारी दी गयी। इसके अलावा प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने कहा विगत 17 सितम्बर को रोगी सुरक्षा दिवस मनाया गया था। इस अवसर पर नवादा में पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था, जिसमें सभी प्रखंड के स्वास्थ्य केंद्र भाग लिया था। प्रतियोगिता में नारदीगंज सीएचसी दूसरा स्थान पाने में गौरव प्राप्त किया है। इस उपलब्धि को पटना भी जानकारी दी गई है। मौके पर स्वास्थ्य प्रबंधक राहुल कुमार, लेखपाल जयप्रकाश कुमार मुन्ना, लैब टेक्नीशियन जितेन्द्र कुमार, आशुतोष कुमार,डाटा आपरेटर जितेन्द्र कुमार, एएनएम प्रियंका कुमारी,स्वास्थ्य प्रशिक्षक रामशरण चौधरी समेत कई स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी