पइन के मुंहाने का शटर गिरा देने से कई गांवों में धान रोपनी प्रभावित

नवादा कृषि प्रधान क्षेत्र वारसलीगंज के किसानों के लिए जीवनदायिनी सकरी नदी का पौरा पूर्वी नहर के पानी से ही प्रखंड क्षेत्र के खेतों में हरियाली आती है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Jul 2021 11:20 PM (IST) Updated:Sun, 25 Jul 2021 11:20 PM (IST)
पइन के मुंहाने का शटर गिरा देने से कई गांवों में धान रोपनी प्रभावित
पइन के मुंहाने का शटर गिरा देने से कई गांवों में धान रोपनी प्रभावित

नवादा : कृषि प्रधान क्षेत्र वारसलीगंज के किसानों के लिए जीवनदायिनी सकरी नदी का पौरा पूर्वी नहर के पानी से ही प्रखंड क्षेत्र के खेतों में हरियाली आती है। परंतु नहर विभाग की लापरवाही के वजह से प्रखंड के चैनपुरा समेत आधा दर्जन गांवों को जाने वाले पइन में मंजौर एवं भुआलचक गांव के बीच निकली पइन के मुंहाने को शरारती तत्वों द्वारा बार-बार शटर गिरा कर बंद कर दिए जाने के कारण किसानों के सामने धान रोपनी को ले पानी की समस्या उत्पन्न हो गई है। चैनपुरा ग्रामीण किसान रामकी सिंह, रामरेखा सिंह, राजाराम सिंह ,सुबोध कुमार ने बताया मकनपुर पंचायत की भुआलचक गांव के पास फॉल नंबर दो से दोसुत पंचायत की चैनपुरा सहित आधा दर्जन गांवो के खेतों तक नहरी लाल पानी खेतों तक पहुंचाने के लिए नहर निर्माण के समय पइन की खुदाई की गई थी । उक्त पाइन के माध्यम से चैनपुरा गांव के साथ ही कोरमा, मसुदा, मोसमा, खानापुर समेत आधा दर्जन गांव की खेतों तक पानी पहुंचती रही है। जिस कारण गांव के खेतों में धान की अच्छी फसल होती है। ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि पिछले दो बरसों से कुछ शरारती तत्वों द्वारा धान रोपनी के समय पाइन का मुहाना बन्द कर दिया जा रहा है। बताया जाता है कि लोहे के शटर को गिरा देने के कारण पइन में पानी प्रवाह बाधित हो जाता है। जिससे किसानों की धान रोपनी बाधित हो रही है। ग्रामीणों ने बताया कि इसकी शिकायत स्थानीय विधायक सहित अंचल अधिकारी तथा नहर विभाग के अधिकारियों को आवेदन देकर किया गया है। बावजूद धान रोपनी शुरू होने के समय भी इस ओर ध्यान नहीं दिया गया है। जिस कारण संबंधित गांवों के सैकड़ो एकड़ भूमि पर धान रोपनी को लेकर किसान चितित हैं।

chat bot
आपका साथी