प्याज 80 व आलू 60 रुपये किलो, हरी सब्जियों की कीमत में भी उछाल

- सब्जी की कीमत में निरंतर बढ़ोतरी से लोग परेशान - गरीब परिवार को सब्जी जुटाना भी मुश्किल

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 05:51 PM (IST) Updated:Sun, 01 Nov 2020 08:40 AM (IST)
प्याज 80 व आलू 60 रुपये किलो, हरी सब्जियों की कीमत में भी उछाल
प्याज 80 व आलू 60 रुपये किलो, हरी सब्जियों की कीमत में भी उछाल

- सब्जी की कीमत में निरंतर बढ़ोतरी से लोग परेशान - गरीब परिवार को सब्जी जुटाना भी मुश्किल

गया। इन दिनों सब्जी की कीमतों में निरंतर बढ़ोतरी हो रही है। सब्जी की कीमतों में बढ़ोतरी होने से लोग परेशान दिख रहे हैं। गरीब परिवार के लोगों को दो वक्त की सब्जी जुटाना भी मुश्किल हो गया है। पहले हरी सब्जियों की कीमत लगातार बढ़ती जा रही थी। अब प्याज व आलू की कीमतें आसमान छूता जा रहा है। बाजार में प्याज की कीमत 80 रुपये तो नया आलू 60 रुपये प्रति किलो बिक रहा है। हरी सब्जियों की कीमत में तो आग लग गई है। मध्यम वर्गीय परिवार के लोग किसी तरह जरूरत के हिसाब से दो वक्त की सब्जी जुटा रहे हैं। लेकिन गरीब परिवार के लोगों की थाली से सब्जी गायब हो चुका है। सब्जी की कीमत में निरंतर बढ़ोतरी से आमजन परेशान दिख रहे हैं। नगर के सब्जी विक्रेता संतोष कुमार, महेश कुमार, मंटू कुमार समेत कई लोगों ने बताया कि नासिक में प्याज की खेती खराब होने के कारण कीमत में बढ़ोतरी हुई है। बेमौसम बारिश से आलू फसल को भी नुकसान हुआ है। और आलू का उत्पादन कम हुआ है। बारिश की वजह से हरी सब्जियों को काफी नुकसान पहुंचा है। लागत के हिसाब से हरी सब्जी का उत्पादन नहीं हो पा रहा है। खपत के हिसाब से बाजार में सब्जी उपलब्ध नहीं हो रहा है। दूसरे राज्य से सब्जी नहीं आ रही है। चुनावी मौसम में वाहनों की कमी के कारण बाहर से सब्जी मंगवाने में भाड़ा अधिक लग रहा है। सब्जी की कीमत में उछाल से हर तबके के लोग परेशान दिख रहे हैं। ----------------------- सब्जी कीमत प्रति किलो प्याज- 80 रुपये नया आलू- 60 रुपये बैगन -60-80 रुपये करैला- 50 रुपये फूल गोभी- 80-100 रुपये बंधा गोभी- 60 रुपये लौकी- 40 रुपये धनिया पत्ता- 300 रुपये भिडी- 40 रुपये नेनुआ- 40 रुपये लाल साग- 40 रुपये

chat bot
आपका साथी