हिसुआ के धर्मपुर गांव में डायरिया से एक की मौत, 17 लोग आक्रांत

हिसुआ। प्रखंड के भदसेनी पंचायत के धर्मपुर गांव में सोमवार को डायरिया की चपेट में आने से एक की मौत हो गई। जबकि 17 लोग आक्रांत हैं। सूचना के बाद मेडिकल टीम गांव पहुंच पीड़ितों का इलाज कर रही है। कपिल राजवंशी की पत्नी 45 वर्षीया किरण देवी की मौत हुई है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 05 Oct 2021 12:03 AM (IST) Updated:Tue, 05 Oct 2021 12:03 AM (IST)
हिसुआ के धर्मपुर गांव में डायरिया से एक की मौत, 17 लोग आक्रांत
हिसुआ के धर्मपुर गांव में डायरिया से एक की मौत, 17 लोग आक्रांत

हिसुआ। प्रखंड के भदसेनी पंचायत के धर्मपुर गांव में सोमवार को डायरिया की चपेट में आने से एक की मौत हो गई। जबकि 17 लोग आक्रांत हैं। सूचना के बाद मेडिकल टीम गांव पहुंच पीड़ितों का इलाज कर रही है। कपिल राजवंशी की पत्नी 45 वर्षीया किरण देवी की मौत हुई है।

बताया जाता है कि गांव में दो-तीन दिनों पूर्व से डायरिया संक्रमण का फैलाव शुरू होने के बाद गांव व आसपास के चिकित्सकों से इलाज कराया था। लेकिन धीरे-धीरे डायरिया पूरे गांव में फैलने लगा। इस क्रम में रविवार की रात किरण देवी की मौत हो गई। सोमवार की सुबह होने तक डेढ़ दर्जन लोग रोग की चपेट में आ गए। लगातार लूज मोशन व उल्टी होने से कुछ मरीजों की स्थिति बिगड़ने लगी थी। सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हिसुआ को इसकी सूचना दी गई। सीएचसी प्रभारी डा. स्वीटी कुमारी ने मेडिकल टीम का गठन कर गांव में भेजा। गांव पहुंची मेडिकल टीम चिन्हित कर मरीजों का इलाज शुरू किया। जबकि गंभीर रुप से बीमार लोगों को अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मंझवे को भेजा गया। जहां सभी का समुचित इलाज किया जा रहा है।

सीएचसी प्रभारी स्वीटी कुमारी ने बताया कि स्थिति की गंभीरता की देखते हुए डाक्टर डीएन सिंह के नेतृत्व में डा. रविद्र कुमार, जीएनएम शिशिर कुमार, फार्मासिस्ट संजय कुमार, स्वास्थकर्मी अमरेंद्र कुमार, सुबोध कुमार को धर्मपुर गांव भेजा गया है।

सभी में उल्टी, शरीर में एठन आदी लक्षण थे। गंभीर रुप से बीमार 4 लोगों को अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र मंझवे में लाकर इलाज किया गया। जबकि शेष लोगों को उनके गांव व घरों में ही इलाज किया गया है।

स्वास्थ्य टीम अब भी गांव में ही कैंप कर रही है। मरीजों पर निगरानी रखी जा रही है। गांव में ब्लीचिग का छिड़काव भी कराया गया है। प्रभारी डा. स्वीटी ने बताया कि बासी भोजन व दूषित पानी के सेवन से इस प्रकार के रोगों का फैलाव होता है।

chat bot
आपका साथी