आरटीआइ से संबंधित मामलों को समय पर निपटाएं अधिकारी : एडीएम

नवादा जिलाधिकारी यशपाल मीणा के निर्देश के आलोक में शुक्रवार को अपर समाहर्ता सह जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी कारी प्रसाद महतो की अध्यक्षता में सूचना का अधिकार अधिनियम की वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के माध्यम से सभी अधिकारियों के साथ समीक्षा किया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Jul 2021 11:27 PM (IST) Updated:Fri, 23 Jul 2021 11:27 PM (IST)
आरटीआइ से संबंधित मामलों को समय पर निपटाएं अधिकारी : एडीएम
आरटीआइ से संबंधित मामलों को समय पर निपटाएं अधिकारी : एडीएम

नवादा : जिलाधिकारी यशपाल मीणा के निर्देश के आलोक में शुक्रवार को अपर समाहर्ता सह जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी कारी प्रसाद महतो की अध्यक्षता में सूचना का अधिकार अधिनियम की वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के माध्यम से सभी अधिकारियों के साथ समीक्षा किया। उन्होंने सूचना के अधिकार अधिनियम 2005 के तहत प्राप्त आवेदन एवं राज्य सूचना आयोग बिहार पटना से प्राप्त वादों की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सभी लोक सूचना पदाधिकारी सूचना के अधिकार से जो जानकारी के लिए आवेदन आता हैं उसको निर्धारित समय सीमा के अंदर निष्पादित करना सुनिश्चित करें। वीडियो कॉन्फ्रेंसिग में सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचलाधिकारी ,सभी सीडीपीओ के साथ-साथ सभी जिला स्तरीय अधिकारी जुड़े हुए थे। जिले के सभी प्रखंड विकास अधिकारी, सीडीपीओ और सभी अंचलाधिकारी से बारी-बारी से सूचना के अधिकार के तहत प्राप्त आवेदनों और निष्पादन की गई वादों का समीक्षा किया गया। अधिकारियों ने बताया कि समय सीमा के अंदर 90 प्रतिशत से अधिक मामले को निष्पादित कर दिया गया है। जो द्वितीय अपील या राज्य सूचना आयोग से प्राप्त आवेदनों को भी निर्धारित समय सीमा के अंदर निष्पादित कर दिया जाएगा। सभी लोक सूचना अधिकारी को निर्देशित किया गया है कि सूचना के अधिकार के तहत सूचना विहित प्रपत्र में ही देना सुनिश्चित करें और इसके लिए सभी अपने-अपने कार्यालयों में पंजी का संधारण भी करें। अपर समाहर्ता ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि सूचना के अधिकार के तहत जो पोस्टल आर्डर के माध्यम से शुल्क प्राप्त होती है उसे संबंधित पोस्ट ऑफिस में जमा कर चेक के माध्यम से सरकार के निर्धारित हेड में जमा करना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर राजीव रंजन प्रभारी पदाधिकारी, प्रशांत अभिषेक वरीय उप समाहर्ता, उमेश भारती एसडीएम नवादा सदर, सत्येंद्र प्रसाद जिला सूचना जनसंपर्क अधिकारी, कार्यपालक अभियंता क्रमश: विद्युत और भवन के साथ-साथ जिला स्तरीय सभी अधिकारी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी