ईवीएम की फ‌र्स्ट लेवल चेकिग को अधिकारी प्रतिनियुक्त

नवादा पंचायत चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारियां जारी है। इसी कड़ी में सोमवार को सदर अनुमंडल पदाधिकारी उमेश कुमार भारती ने समाहरणालय सभागार में मास्टर ट्रेनरों के साथ बैठक की।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 02 Aug 2021 11:31 PM (IST) Updated:Mon, 02 Aug 2021 11:31 PM (IST)
ईवीएम की फ‌र्स्ट लेवल चेकिग को अधिकारी प्रतिनियुक्त
ईवीएम की फ‌र्स्ट लेवल चेकिग को अधिकारी प्रतिनियुक्त

नवादा : पंचायत चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारियां जारी है। इसी कड़ी में सोमवार को सदर अनुमंडल पदाधिकारी उमेश कुमार भारती ने समाहरणालय सभागार में मास्टर ट्रेनरों के साथ बैठक की। जिसमें आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। उन्होंने बताया कि चुनाव आयोग से निर्देश प्राप्त हुआ है कि 1 से 15 अगस्त तक ईवीएम की फ‌र्स्ट लेवल चेकिग का कार्य पूर्ण कर लेना है। जिले को तेलंगाना राज्य एवं बिहार के कटिहार व गया जिले से आवंटित इसीआईएल निर्मित एम2 मॉडल ईवीएम, बीयू एवं सीयू की आपूर्ति की जाएगी। जिसकी फ‌र्स्ट लेवल चेकिग की जानी है। इसके लिए कुल चौदह पदाधिकारियों को प्रतिनियुक्त किया गया है। साथ ही 31 कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। ईवीएम की प्रथम स्तरीय जांच को लेकर स्थल पर कोविड-19 गाइडलाइन के दिशा-निर्देशों अनुपालन किया जाना आवश्यक है। कार्यस्थल पर सभी कर्मी मास्क पहन कर रहेंगे। शारीरिक दूरी का पालन करना है। सैनिटाइजर का उपयोग करना है। हेयर क्लैड कैप, गलव्स आदि का उपयोग किया जाना अनिवार्य है। सिविल सर्जन द्वारा एफएलसी स्थल पर प्राथमिक उपचार के लिए आवश्यक व्यवस्था की जाएगी। वहीं नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी एफएलसी हॉल का सैनिटाइजेशन प्रतिदिन कराना सुनिश्चित करेंगे। ईवीएम के एफएलसी समाप्ति के पश्चात ईवीएम को जिस वज्रगृह में रखा जाएगा, वहां भी सातों दिन 24 घंटे सुरक्षा की व्यवस्था की जानी है। इस कार्य के लिए पुलिस अधीक्षक द्वारा कम से कम एक सेक्शन जिला पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान, डायट भवन के लिए भी करना सुनिश्चित करेंगे। जिलाधिकारी के आदेश के आलोक में उपविकास आयुक्त वैभव चौधरी सभी कार्यों के पर्यवेक्षण हेतु सम्पूर्ण प्रभार में रहेंगे तथा आवश्यकतानुसार सभी से समन्वय स्थापित कर कार्यों को ससमय पूर्ण कराना सुनिश्चित करेंगे। इस अवसर पर जिला पंचायती राज पदाधिकारी अंशु कुमारी एवं वरीय उप समाहर्ता अमु आमला उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी