नामांकन जागरूकता को नुक्कड़ नाटक दल रवाना

-------- संस नवादा समाहरणालय परिसर से सोमवार को उप विकास आयुक्त वैभव चौधर

By JagranEdited By: Publish:Mon, 08 Mar 2021 11:00 PM (IST) Updated:Mon, 08 Mar 2021 11:00 PM (IST)
नामांकन जागरूकता को नुक्कड़ नाटक दल रवाना
नामांकन जागरूकता को नुक्कड़ नाटक दल रवाना

फोटो-9 -------- संस, नवादा : समाहरणालय परिसर से सोमवार को उप विकास आयुक्त वैभव चौधरी ने प्रवेशोत्सव अभियान के प्रति जागरूकता को नुक्कड़ नाटक दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि शैक्षणिक सत्र 2021-22 में वर्ग 01 से लेकर वर्ग 09 तक की कक्षा में नामांकन के लिए शिक्षा विभाग द्वारा विशेष अभियान चलाया गया है। जो कि 20 मार्च तक चलेगा। इस विशेष अभियान के तहत स्कूल से वंचित बच्चों को चिन्हित कर विभाग उसे नजदीक के स्कूल में नामांकन कराएगी। जिसके लिए शिक्षा विभाग के द्वारा पूरी कार्य योजना तैयार की गयी है। लोगों को जागरूक करने के लिए कला जत्था की टीम नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरूक करेगी। जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार चौधरी के नेतृत्व में शिक्षा अधिकारियों की टीम निरंतर इस अभियान को सफल बनाने में जुटी हुई है। कला जत्था के टीम को निर्देश दिया गया कि वे अपनी प्रस्तुति के दौरान प्रवेशोत्सव नामांकन अभियान की जानकारी ज्यादा से ज्यादा लोगों को देंगे तथा इस अभियान को सफल बनाने के लिए प्रेरित भी करेंगे। जिले के सभी टोला, मुहल्ला में जाकर षिक्षा से वंचित या स्कूल नहीं जानेवाले बच्चों को उनकी उम्र के सापेक्ष वर्ग कक्षा में नामांकन करा दिया जाए। जिससे हर बच्चों को शिक्षा मिल सके। इस अवसर पर डीपीओ आईसीडीएस रश्मि रंजन, डीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार, डीपीओ शिक्षा विभाग जमाल मुस्तफा आदि उपस्थित थे।

संसू, सिरदला : बीडीओ राजेश कुमार दिनकर ने सोमवार को प्रखंड कार्यालय में शिक्षा विभाग की अधिकारी आशा कुमारी व अन्य शिक्षा कर्मियों के साथ बैठक की। जिसमें स्कूलों में नामांकन अभियान पर चर्चा की गई। उन्होंने प्रखंड क्षेत्र के सभी विद्यालयों में बच्चों का नामांकन कराने को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। मौके पर सतेंद्र कुमार सतेंद्र, अरविद कुमार, गणेश शंकर विद्यार्थी आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी