विकास योजनाओं को समय पर पूर्ण कराना प्राथमिकता : डीएम

जिले के नए जिला पदाधिकारी यशपाल मीना ने गुरुवार को योगदान दिया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 20 Feb 2020 09:57 PM (IST) Updated:Thu, 20 Feb 2020 09:57 PM (IST)
विकास योजनाओं को समय पर 
पूर्ण कराना प्राथमिकता : डीएम
विकास योजनाओं को समय पर पूर्ण कराना प्राथमिकता : डीएम

जिले के नए जिला पदाधिकारी यशपाल मीना ने गुरुवार को योगदान दिया। उन्होंने समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में निवर्तमान डीएम कौशल कुमार से पदभार ग्रहण किया और सभी विभागीय औपचारिकताओं को पूरा किया। नवपदस्थापित डीएम यशपाल मीना ने पत्रकारों से बातचीत के क्रम में कहा कि जिले में विधि व्यवस्था बनाए रखना प्राथमिकता है। साथ ही प्राथमिकता के आधार पर सरकार की सभी महत्वकांक्षी विकास योजनाओं को समय पर पूरा कराया जाएगा। साथ ही गुणवत्ता पूर्ण कार्य कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि वे लगातार क्षेत्र का भ्रमण करेंगे। जिले के सभी प्रखंड, पंचायत व सुदूर गांवों के लोग अपनी समस्याओं को लेकर सीधे मिल सकते हैं। उनकी समस्याओं को जल्द से जल्द दूर किया जाएगा। इससे पहले नवपदस्थापित डीएम ने अपने कार्यालय कक्ष में जिले के कई अधिकारियों से परिचय प्राप्त किया। मौके पर उप विकास आयुक्त वैभव चौधरी, अपर समाहर्ता ओम प्रकाश, सदर अनुमंडल पदाधिकारी अनु कुमार, रजौली अनुमंडल पदाधिकारी चंद्रशेखर आजाद, जिला पंचायती राज पदाधिकारी संतोष झा, प्रभारी पदाधिकारी जिला नजारत शाखा अशोक तिवारी, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी देवेंद्र सुमन, जिला परिवहन पदाधिकारी अभ्येन्द्र मोहन सिंह समेत कई वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी