बिहार में नई खेल नीति बनाने की जरूरत : डॉ अखिलेश

नवादा। पूर्व केंद्रीय मंत्री व कांग्रेस के राज्य सभा सदस्य डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि बिहा

By JagranEdited By: Publish:Sun, 21 Feb 2021 09:32 PM (IST) Updated:Sun, 21 Feb 2021 09:32 PM (IST)
बिहार में नई खेल नीति बनाने की जरूरत : डॉ अखिलेश
बिहार में नई खेल नीति बनाने की जरूरत : डॉ अखिलेश

नवादा। पूर्व केंद्रीय मंत्री व कांग्रेस के राज्य सभा सदस्य डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि बिहार सरकार को नई खेलनीति बनाने की जरूरत है, ताकि ग्रामीण प्रतिभा भी प्रदेश और राष्ट्र स्तर पर चमक सके। डॉ. सिंह रविवार को जिले के काशीचक प्रखंड के शाहपुर में आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट में पुरस्कार वितरण समारोह को संबोधित कर रहे थे। शाहपुर मोड़ स्थित खेल मैदान में रविवार को युवा फुटबॉल क्लब , शाहपुर द्वारा आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच अल्तमश टीम चरुआवा और फुटबॉल टीम बाढ़ के बीच खेला गया । जिसमें बाढ़ की टीम ने टॉस जीतकर बॉल को पुल आउट करते हुए तीन गोल दा़गे । जिसके जबाव में अल्तमश चरुआवा की टीम निर्धारित नब्बे मिनट के खेल में दो गोल ही कर सकी । इस प्रकार बाढ़ की टीम ने तीन-दो के अंतराल से ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया । इस रोमांचक मुकाबले को देखने के लिए पांच हजार दर्शकों की भीड़ जमी थी । आयोजक ने बताया कि 27 जनवरी को प्रारम्भ हुए उक्त टूर्नामेंट में कुल आठ टीमों ने भाग लिया । जिसमें नियमानुसार लीग मैच के अंक के आधार पर सेमीफाइनल और फाइनल मैच आयोजित किया गया । जिसमें बाढ़ की टीम की विजेता बनी । मौके पर विजेता टीम के कप्तान गौतम कुमार को पूर्व केंद्रीय मंत्री सह राज्यसभा सांसद डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह व हिसुआ विधायक नीतू सिंह ने ट्रॉफी देकर सम्मानित किया । वहीं कांग्रेस जिलाध्यक्ष सतीश कुमार उर्फ मनटन सिंह ने अल्तमश चरुआवा टीम के कप्तान राजू अली को उप-विजेता का खिताब प्रदान किया । जबकि पूर्व मुखिया अर्जुन प्रसाद सिंह ने रेफरी दिवेश झा , गोलकीपर मुकेश झा , सहायक रेफरी रुद्र प्रवेश व श्याम प्रवेश को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए मैडल देकर सम्मानित किया । स्थानीय लोगों की मांग पर सांसद डॉ. सिंह ने सांसद कोष उपलब्ध होने पर इस खेल मैदान की घेराबंदी और जिम्नेजियम भवन निर्माण कराने का आश्वासन दिया । इससे पूर्व शेखपुरा-नवादा सीमा पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष सतीश कुमार उर्फ मनटन सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने सांसद का फूल-मालाओं से आगवानी करते हुए जमकर नारेबाजी की। मौके पर कांग्रेस नेता अंजनी कुमार पप्पू , पूर्व मुखिया रंजीत शर्मा , कन्हैया कुमार , नीलेश कुमार , रंजीत कुमार , गौरीशंकर सिंह , अनिल सिंह समेत हजारों लोग मौजूद थे

chat bot
आपका साथी