चुनाव: मतदान से डेढ़ घंटा पूर्व मॉक पोल अनिवार्य

-अभिकर्ताओं के समक्ष कंट्रोल यूनिट का क्लोज बटन दबाएं -मॉक पोल करते समय डाले गए

By JagranEdited By: Publish:Thu, 01 Oct 2020 07:17 PM (IST) Updated:Thu, 01 Oct 2020 07:29 PM (IST)
चुनाव: मतदान से डेढ़ घंटा पूर्व मॉक पोल अनिवार्य
चुनाव: मतदान से डेढ़ घंटा पूर्व मॉक पोल अनिवार्य

फोटो-3

-अभिकर्ताओं के समक्ष कंट्रोल यूनिट का क्लोज बटन दबाएं

-मॉक पोल करते समय डाले गए मतों को पी-1 के द्वारा अलग कागज में मैन्युअली नोट करें

-------------

संवाद सहयोगी, नवादा : कन्हाई इंटर विद्यालय में गुरुवार को पीठासीन पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया। दो अलग-अलग पालियों में उन्हें ईवीएम, वीवीपैट व चुनाव से संबंधित जानकारी मुहैया कराई गई। प्रशिक्षण शिविर में कहा गया कि मतदान कार्य एक सामूहिक दायित्व है। अपने सभी सहयोगियों के साथ बेहतर तालमेल बनाए रखें। एक-दूसरे का मोबाइल नंबर रखें और टीम वर्क की तरह काम करें। मतदान के निर्धारित समय के डेढ़ घंटा पहले मॉक पोल कराना है। यदि निर्धारित समय पर कम से कम दो मतदान अभिकर्ता नहीं पहुंचते हैं तो 15 मिनट का इंतजार करें। उसके बाद मतदान दल की उपस्थिति में मॉक पोल शुरू कर दें। ध्यान रखें कि वीवी पैट व बैलेट यूनिट मतदान कक्ष में ही रहे। मॉक पोल करते समय डाले गए मतों को पी-1 के द्वारा अलग कागज में मैन्युअली नोट किया जाएगा। पीठासीन पदाधिकारियों को बताया गया कि वीवीपैट पर धूप नहीं पड़ना चाहिए। बिजली के बल्ब की रोशनी भी सीधा स्क्रीन पर नहीं पड़ना चाहिए। पीठासीन पदाधिकारी मतदान संपन्न होने के बाद सभी मतदानअभिकर्ताओं के समक्ष कंट्रोल यूनिट का क्लोज बटन दबाएंगे।

इसके अलावा एमथ्री ईवीएम के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। चुनाव के बाबत हर जानकारी मुहैया कराई गई। कोविड गाइडलाइन का पालन कराने का भी निर्देश दिया गया। मास्टर ट्रेनर अलखदेव यादव ने पीठासीन पदाधिकारियों को प्रशिक्षित किया।

chat bot
आपका साथी