नवादा के वोटरों के बीच बनाएं सुरक्षा का माहौल : आयुक्त

पंचायत चुनाव को निष्पक्ष भयमुक्त एवं शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के जरिए मगध प्रमंडलीय आयुक्त मयंक वरवड़े ने जिलाधिकारी व एसपी के साथ बैठक की। उन्होंने निर्देश दिया कि पंचायत चुनाव को सुरक्षा एवं विधि व्यवस्था के मद्देनजर काफी गंभीरता से लेते हुए इसे संपन्न कराया जाना है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 20 Sep 2021 11:40 PM (IST) Updated:Mon, 20 Sep 2021 11:40 PM (IST)
नवादा के वोटरों के बीच बनाएं सुरक्षा का माहौल : आयुक्त
नवादा के वोटरों के बीच बनाएं सुरक्षा का माहौल : आयुक्त

नवादा । पंचायत चुनाव को निष्पक्ष, भयमुक्त एवं शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के जरिए मगध प्रमंडलीय आयुक्त मयंक वरवड़े ने जिलाधिकारी व एसपी के साथ बैठक की। उन्होंने निर्देश दिया कि पंचायत चुनाव को सुरक्षा एवं विधि व्यवस्था के मद्देनजर काफी गंभीरता से लेते हुए इसे संपन्न कराया जाना है। आयुक्त ने निर्देश दिया कि पंचायत आम निर्वाचन में जितनी अच्छी व्यवस्था कर सकते हैं, उतनी अच्छी व्यवस्था कराएं। मतदाता के बीच सुरक्षा का माहौल बने। असामाजिक और अपराधी तत्व के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई करते हुए निरोधात्मक कार्रवाई, बाउंड डाउन की कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। उन्होंने सभी जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिया कि विधि व्यवस्था तथा सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए निर्वाचन को संपन्न कराएं। साथ ही जो कमजोर वर्ग के मतदाता हैं, वे निर्भीक होकर मतदान केंद्र पर जाकर मतदान कर सकें, ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित करें। सेक्टर पदाधिकारियों को अपने मतदान केंद्रों का निरीक्षण करने तथा मतदाताओं के बीच विश्वास बढ़ाने का निर्देश दिया गया। साथ ही आयुक्त द्वारा निर्देश दिया गया कि सभी अधिकारी पूरी तरह इलेक्शन मोड में आ जाएं, प्रथम चरण के चुनाव में अब कम ही दिन बचे हैं। जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक से पुलिस बल की उपलब्धता पर विचार विमर्श किया गया तथा चुनाव में पुलिस डिप्लॉयमेंट हेतु विचार विमर्श किया गया। मगध के आइजी अमित लोढ़ा ने निर्देश दिया कि पंचायत चुनाव को सुरक्षित एवं निष्पक्ष संपन्न कराने हेतु सभी व्यवस्था करें। उन्होंने कहा कि पुलिस बल की कोई कमी नहीं है। मतदाता सुरक्षित वातावरण में मतदान कर सकें, ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश दिया कि पेट्रोलिग तथा फ्लैग मार्च के माध्यम से मतदाताओं के बीच सुरक्षा का वातावरण बनाना सुनिश्चित करें। बैठक में डीएम यश पाल मीणा, एसपी डीएस सावलाराम उपस्थित रहीं।

chat bot
आपका साथी