स्वास्थ्य मंत्री को दिया अनुमंडल अस्पताल की समस्या दूर करने का ज्ञापन

नवादा भाजपा के रजौली मंडल अध्यक्ष गौरव शांडिल्य उर्फ गगन ने बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे से मुलाकात कर रजौली के अनुमंडलीय अस्पताल में जो कमी है उसे दूर करने की मांग का ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में सभी कमियों का जिक्र हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 12 Jun 2021 11:44 PM (IST) Updated:Sat, 12 Jun 2021 11:44 PM (IST)
स्वास्थ्य मंत्री को दिया अनुमंडल अस्पताल                             की समस्या दूर करने का ज्ञापन
स्वास्थ्य मंत्री को दिया अनुमंडल अस्पताल की समस्या दूर करने का ज्ञापन

नवादा : भाजपा के रजौली मंडल अध्यक्ष गौरव शांडिल्य उर्फ गगन ने बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे से मुलाकात कर रजौली के अनुमंडलीय अस्पताल में जो कमी है उसे दूर करने की मांग का ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में सभी कमियों का जिक्र हैं। ज्ञापन के अलावा मौखिक रूप से भी उन्हें समस्याओं से अवगत कराया गया। मंत्री को दिए गए आवेदन में कहा गया है कि रजौली में 75 शय्या अनुमंडलीय अस्पताल है। जिसमें कई उपकरणों की आवश्यकता है। जिसे पूरा हो जाने पर क्षेत्र के सभी लोगों को निजी अस्पताल की ओर भागना नहीं पड़ेगा। अस्पताल में महिला चिकित्सक की भी मांग की गई। साथ ही अस्पताल में एम्बुलेंस की कमी की भी जानकारी दी गई। अनुमंडल अस्पताल में 33 चिकित्सकों की जगह मात्र 5 चिकित्सक पदस्थापित होने का जिक्र किया गया। कहा गया कि चिकित्सकों की कमी से अस्पताल में इलाज के लिए आए मरीजों का समुचित इलाज नहीं हो पाता है। मंडल अध्यक्ष ने बताया कि स्वास्थ्य मंत्री ने सभी समस्याओं को गंभीरता से सुना और कमियों को जल्द से जल्द दूर करने का आश्वासन दिया है। स्वास्थ्य मंत्री ने मंडल अध्यक्ष से कहा है कि अपने क्षेत्र में स्वास्थ सुविधा, शिक्षा व अन्य कई सरकार की योजनाओं से अगर क्षेत्र की जनता वंचित है तो इसे संज्ञान में लाएं ताकि उन सभी समस्याओं को हम लोग दूर करा सकें। मंडल अध्यक्ष को कहा है कि गांव से लेकर शहर तक के लोगों से संपर्क करें और उनकी समस्या जाने ताकि उन समस्या पर विचार कर उसे तुरंत निष्पादन किया जा सके। जो समस्या जटिल और जरूरी हो उसे प्रमुखता देते हुए अधिकारी से लेकर हमलोगों को संज्ञान में दें ताकि समस्याओं का समाधान निकाला जा सके।

chat bot
आपका साथी