लोक अदालत की सफलता को ले बैठक

नवादा जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सह जिला एवं सत्र न्यायाधी राजेश नारायण सेवक पाण्डेय के निर्देश पर गुरुवार को प्राधिकार के सचिव सह अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रवीण कुमार सिंह ने अधिवक्ताओं के साथ बैठक कर 11 सितम्बर को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत के संबंध में चर्चा की।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Sep 2021 11:51 PM (IST) Updated:Thu, 02 Sep 2021 11:51 PM (IST)
लोक अदालत की सफलता को ले बैठक
लोक अदालत की सफलता को ले बैठक

नवादा : जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सह जिला एवं सत्र न्यायाधी राजेश नारायण सेवक पाण्डेय के निर्देश पर गुरुवार को प्राधिकार के सचिव सह अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रवीण कुमार सिंह ने अधिवक्ताओं के साथ बैठक कर 11 सितम्बर को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत के संबंध में चर्चा की। एमएसीटी वादों के निष्पादन के लिए इंश्योरेंस कंपनी के अधिवक्ता एवं दावाकर्ता के अधिवक्ता गण से विचार विमर्श किया गया। बैठक में उपस्थित बीमा कंपनी के अधिवक्ताओं द्वारा निष्पादन योग्य संभावित वादों की सूची सचिव को सौंपी गई। उनके द्वारा बताया गया कि उक्त मामलों के

अलावे अन्य मामलों के निपटारा हेतु बीमा कंपनी से विचार विमर्श किया जा रहा है । ताकि लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों का निष्पादन किया जा सके। बैठक में दावाकर्ता के अधिवक्ताओं एवं कंपनी के अधिवक्ताओं के बीच आपसी विचार विमर्श से लगभग 10 वादों का समझौता तय हुआ। बीमा कंपनी के अधिवक्ताओं द्वारा यह भी बताया गया कि कुछ वादों में कुछ कागजातों की कमी रह गयी है। यदि दावाकर्ता के अधिवक्ता उक्त कागजातों को उपलब्ध

करायें तो ये भी निष्पादित किये जा सकते हैं। इस संबंध में सचिव के द्वारा दावाकर्ता के अधिवक्ताओं को निर्देश दिया गया कि संबंधित कागजातों को जल्द से जल्द बीमा कंपनी को उपलब्ध कराएं , ताकि वादों का निष्पादन लोक अदालत में किया जा सके । बैठक में अधिवक्ता रामानुज शर्मा, अमिताभ राजीव, निरंजन कुमार सिंह, बरकतउल्लाह खान , सतीश चन्द्र सिन्हा, अजित कुमार सिन्हा, सुरेश कुमार सिंह, विनोद कुमार एवं दावाकर्ता की ओर से अधिवक्ता

रेखा कुमारी, चन्द्रशेखर सिंह, रामाश्रय प्र. सिंह, कृष्ण मुरारी शर्मा उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी