मंडल कारा में छापेमारी में मिले कई आपत्तिजनक सामान

- डीएम के नेतृत्व में सभी वार्डों की ली गई तलाशी - मोबाइल चार्जर चाकू खैनी आदि बरामद ए

By JagranEdited By: Publish:Tue, 24 Nov 2020 06:38 PM (IST) Updated:Tue, 24 Nov 2020 06:38 PM (IST)
मंडल कारा में छापेमारी में मिले कई आपत्तिजनक सामान
मंडल कारा में छापेमारी में मिले कई आपत्तिजनक सामान

- डीएम के नेतृत्व में सभी वार्डों की ली गई तलाशी - मोबाइल, चार्जर, चाकू, खैनी आदि बरामद एक मोबाइल, छह मोबाइल चार्जर, दो ईयरफोन, दो चाकू, एक ब्लेड, 21 खैनी की चुनौटी, 250 ग्राम खैनी, 4 ताश के पैकेट बरामद

----------------- फोटो-10 ----------------- संवाद सहयोगी, नवादा : मंडल कारा नवादा में मंगलवार को छापेमारी की गई। डीएम यश पाल मीणा के नेतृत्व में अधिकारियों का दल मंडल कारा पहुंचा। अधिकारियों ने सभी वार्डों की सघन तलाशी ली। सामान्य वार्ड, महिला वार्ड आदि को खंगाला गया। इस दौरान कई आपत्तिजनक सामान बरामद किए गए। जिससे जेल की आंतरिक सुरक्षा सवालों के घेरे में है। मिली जानकारी के अनुसार, छापेमारी के क्रम में एक मोबाइल, छह मोबाइल चार्जर, दो ईयरफोन, दो चाकू, एक ब्लेड, 21 खैनी की चुनौटी, 250 ग्राम खैनी, 4 ताश के पैकेट बरामद किए गए। बताया जाता है कि प्रदेश मुख्यालय के निर्देश पर डीएम यश पाल मीणा, प्रभारी एसपी सह एएसपी मुख्यालय महेंद्र कुमार बसंत्री समेत कई अधिकारी मंडल कारा पहुंचे। विभिन्न वार्डों के साथ ही जेल अस्पताल और परिसर की भी तलाशी ली गई। इस दौरान विभिन्न स्थानों से आपत्तिजनक सामान बरामद किए गए। छापेमारी दल में प्रशिक्षु आइपीएस चंद्रप्रकाश, सिविल सर्जन डॉ. विमल प्रसाद सिंह, सामान्य शाखा के पदाधिकारी संतोष झा, जेल अधीक्षक महेश रजक, जेलर रामविलास दास समेत विभिन्न थानों के थानाध्यक्ष शामिल थे। इधर, आपत्तिजनक सामान बरामदगी को लेकर नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। -------------------- पहले भी कई बार हो चुकी है छापेमारी - मंडल कारा में पहले भी डीएम-एसपी के नेतृत्व में कई बार छापेमारी हो चुकी है। हर बार आपत्तिजनक सामान बरामद किए जाते रहे हैं। जिसे लेकर प्राथमिकी भी दर्ज कराती जाती रही है। हर बार अज्ञात के खिलाफ ही प्राथमिकी दर्ज होती है। लेकिन पुलिस उन अज्ञात लोगों की पहचान नहीं कर पाती है। एक तरह से कहा जाए तो जांच और प्राथमिकी के नाम खानापूर्ति की जाती है।

chat bot
आपका साथी