मनरेगा से गरीब परिवारों को मिल रहा है रोजगार : श्रवण

है। ऐसे ग्रामीण परिवारों की आर्थिक दशा सुधारने के लिए मनरेगा की अधिक से अधिक योजनाओं को क्रियान्वित कर रोजगार दिलाया जा रहा है। उक्त बातें बिहार के ग्रामीण विकास मंत्री सह जिला के प्रभारी मंत्री श्रवण कुमार ने 30 मई को पटना में आयोजित बैठक में नवादा जिले की मनरेगा योजना की समीक्षा के दौरान कहीं।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Jun 2020 05:32 PM (IST) Updated:Mon, 01 Jun 2020 05:32 PM (IST)
मनरेगा से गरीब परिवारों को 
मिल रहा है रोजगार : श्रवण
मनरेगा से गरीब परिवारों को मिल रहा है रोजगार : श्रवण

लॉकडाउन के कारण मजदूरों के समक्ष रोजी-रोटी की समस्या आई है। ऐसे ग्रामीण परिवारों की आर्थिक दशा सुधारने के लिए मनरेगा की अधिक से अधिक योजनाओं को क्रियान्वित कर रोजगार दिलाया जा रहा है। उक्त बातें बिहार के ग्रामीण विकास मंत्री सह जिला के प्रभारी मंत्री श्रवण कुमार ने 30 मई को पटना में आयोजित बैठक में नवादा जिले की मनरेगा योजना की समीक्षा के दौरान कहीं।

डीडीसी वैभव चौधरी ने समीक्षा के दौरान बताया कि जिले में अब तक कुल 87 हजार 16 योजनाओं का कार्यान्वयन मनरेगा से हुआ है। जिसमें से 62 हजार 587 योजनाएं पूर्ण हो चुकी हैं। नवादा जिले में 4 लाख 71 हजार 438 परिवारों के लिए जॉब कार्ड निर्गत है। वित्तीय वर्ष 2020-21 में अन्य राज्यों से नवादा लौट रहे तथा जिले के वैसे ग्रामीण मजदूर जो काम करने की इच्छा रखते हैं, परंतु जांच कार्ड नहीं होने के कारण काम नहीं मिल पा रहा है, उनके लिए नये जॉब कार्ड बनाए जा रहे हैं। लॉकडाउन की स्थिति में अब तक जिले में 4860 नए कार्डविहिन परिवारों के लिए नए मनरेगा जॉब कार्ड निर्गत किए गए हैं। वित्तीय वर्ष में चार लाख 40 हजार से अधिक मानव दिवस का रोजगार सम्पन्न हो चुके हैं। पकरीबरावां में 57 हजार 995, रोह में 50 हजार 578, वारिसलीगंज में 47 हजार 76, नवादा सदर में 40 हजार 424, रजौली में 40 हजार 74 मानव दिवस सृजित किए गए हैं।

भुगतान में गड़बड़ी रोकने के लिए आधार बेस्ड पेमेंट पर जोर दिया जा रहा है। प्रभारी मंत्री ने कहा कि नवादा जिले के 1 लाख 20 हजार 165 मजदूरों का एमआइएस पर आधार सिडेड कर दिया गया है तथा 33680 जॉब कार्डधारियों को आधार बेस्ड पेमेंट किया जा रहा है। नवादा जिले में वित्तीय वर्ष 2020-21 में अब तक कुल 39 करोड़ 17 लाख 80 हजार रुपये का कार्य कराया गया है। 1 करोड़ 99 लाख 86 हजार रुपये का भुगतान प्रक्रियाधीन है। शेष का भुगतान कर दिया गया है। मजदूरी मद का 1 करोड़ 66 लाख 98 हजार रुपये बाकी है, जो निर्धारित अवधि में भुगतान कर दिया जाएगा।

मंत्री ने बताया कि नवादा जिले में मनरेगा से अन्य कार्याें के अतिरिक्त जल-जीवन-हरियाली से संबंधित कार्य भी तेजी से कराया जा रहा है। उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, कुल जलस्रातों की संख्या 13 हजार 551 है। जिला स्तर पर चिह्नित अतिरिक्त जल संचयन स्रोतों की संख्या 2 हजार 245 है, इनमें से 589 जल संरचना अतिक्रमित पाए गए थे। जिसमें अधिकांश को अतिक्रमणमुक्त कराया गया है। जिला में कुल आहरों की संख्या 3 हजार 198 है, जिसमें 1 हजार 37 आहरों के जीर्णाेद्धार का कार्य प्रारंभ कराते हुए 398 आहरों का जीर्णाेद्धार कार्य पूर्ण कर लिया गया है। जिले में मनरेगा के माध्यम से एक एकड़़ से कम क्षेत्रफल वाले 457 तालाब में से 243 तालाब का जीर्णाेद्धार कार्य प्रारंभ करते हुए 23 तालाबों के जीर्णाेद्धार का कार्य पूर्ण करा लिया गया है। नवादा जिले में कुल 5672 पईन में से 770 पईन के जीर्णाेद्धार का कार्य प्रार्रभ करते हुए 542 पईन के जीर्णाेद्धार का कार्य पूरा हो चुका है।

chat bot
आपका साथी