स्तनपान के प्रति महिलाओं को करें जागरूक

संस नवादा समाहरणालय सभागार में बुधवार को पोषण अभियान को लेकर समीक्षा बैठक की गई। डी

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Sep 2020 08:57 PM (IST) Updated:Thu, 24 Sep 2020 05:12 AM (IST)
स्तनपान के प्रति महिलाओं को करें जागरूक
स्तनपान के प्रति महिलाओं को करें जागरूक

संस, नवादा : समाहरणालय सभागार में बुधवार को पोषण अभियान को लेकर समीक्षा बैठक की गई। डीएम यशपाल मीणा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में अभिसरण कार्ययोजना के मुख्य बिन्दुओं तथा नवाचार पर चर्चा की गई। डीएम ने निर्देश देते हुए कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों पर गर्भवती महिलाओं को स्तनपान के प्रति जागरूक करें। छह माह तक के बच्चों को स्तनपान कराएं। इसके बाद बच्चों को उपरी आहार दिए जाने के प्रति भी जागरूक करें। पोषण आहार के विविधता के बारे में जानकारी प्रदान करें। बच्चों के लिए शौचालय और स्वच्छता संबंधी उचित प्रबंधन के साथ आंगनबाड़ी केंद्रों पर विटामिन ए, आइएएफ टेबलेट आदि की उपलब्धता होनी चाहिए। गर्भवतियों का टीकाकरण, किशोरियों एवं गर्भवती महिलाओं को समय-समय पर आयरन, फौलिक एसिड की खुराक दिया जाए। मौके पर सिविल सर्जन नवादा डॉ. विमल प्रसाद सिंह, जिला पंचायती राज पदाधिकारी संतोष झा, आइसीडीएस डीपीओ रश्मि रंजन, अश्विनी कुमार सिन्हा आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी