संक्रमण रोकने को आमजनों को करें जागरूक : डीएम

नवादा। समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में मंगलवार को जिलाधिकारी यश पाल मीणा ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। जिसमें कोरोना संक्रमण की रोकथाम और टीकाकरण पर चर्चा की गई। डीएम ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से अपील करते हुए कहा कि जिले में तेजी से कोरोना का संक्रमण फैल रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Apr 2021 09:37 PM (IST) Updated:Tue, 13 Apr 2021 09:37 PM (IST)
संक्रमण रोकने को आमजनों को करें जागरूक : डीएम
संक्रमण रोकने को आमजनों को करें जागरूक : डीएम

नवादा। समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में मंगलवार को जिलाधिकारी यश पाल मीणा ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। जिसमें कोरोना संक्रमण की रोकथाम और टीकाकरण पर चर्चा की गई। डीएम ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से अपील करते हुए कहा कि जिले में तेजी से कोरोना का संक्रमण फैल रहा है। लिहाजा इसकी रोकथाम के लिए आमजनों को जागरूक करें। पर्व-त्योहार घर पर मनाने की अपील करें। साथ ही लोगों से मास्क पहनने और शारीरिक दूरी का पालन कराने के लिए आवश्यक पहल करें। उन्होंने कहा कि सामूहिक प्रयास से ही इस महामारी पर काबू पाया जा सकता है। डीएम ने बताया कि जिले में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 225 है। जिसमें 223 लोग होम आइसोलेशन में हैं, जबकि दो संक्रमितों का इलाज कोविड केयर सेंटर में चल रहा है। बीमारी को फैलने से रोकने के लिए 52 स्थानों पर माइक्रो कंटेंमेंट जोन बनाया गया है। जिले में अबतक 30 लोगों की मौत कोरोना से हो गई है। ऐसे में महामारी की भयावहता को समझा जा सकता है। उन्होंने बताया कि प्रतिदिन रैपिड एंटीजेन, ट्रू नेट और आरटीपीसीआर के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों की जांच कराई जा रही है। पर्याप्त संख्या में ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध है। बाल सुधार गृह को कोविड केयर सेंटर बनाया गया है। इसके अलावा सदर अस्पताल और अनुमंडलीय अस्पताल में डेडीकेटेड कोविड केयर सेंटर बनाया गया है। जिले में एक सौ स्थानों पर टीकाकरण चल रहा है। मौके पर उप विकास आयुक्त वैभव चौधरी, ओएसडी प्रशांत अभिषेक, भाजपा जिलाध्यक्ष संजय कुमार मुन्ना, लोजपा जिलाध्यक्ष अभिमन्यु कुमार, राजद जिलाध्यक्ष महेन्द्र कुमार, जदयू के विनय यादव आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी