नारदीगंज के हरनारायणपुर गांव में पुस्तकालय का हुआ उद्घाटन

नवादा। नारदीगंज प्रखंड के कहुआरा पंचायत की हरनारायणपुर गांव में स्थित सामुदायिक भवन में सामुदायिक पुस्तकालय का उद्घाटन गुरुवार को हुआ। उद्घाटन बीडीओ राजीव रंजन ने फीता काटकर किया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 18 Feb 2021 11:51 PM (IST) Updated:Thu, 18 Feb 2021 11:51 PM (IST)
नारदीगंज के हरनारायणपुर गांव में पुस्तकालय का हुआ उद्घाटन
नारदीगंज के हरनारायणपुर गांव में पुस्तकालय का हुआ उद्घाटन

नवादा। नारदीगंज प्रखंड के कहुआरा पंचायत की हरनारायणपुर गांव में स्थित सामुदायिक भवन में सामुदायिक पुस्तकालय का उद्घाटन गुरुवार को हुआ। उद्घाटन बीडीओ राजीव रंजन ने फीता काटकर किया। मौके पर बीपीआरओ उमेश कुमार,मास्टर ट्रेनर अनिलेश कुमार भी मौजूद थे। अधिकारियों ने कहा सरकार के दिशा निर्देश के अनुसार इस पंचायत में पुस्तकालय खोला गया है। जिसमें बच्चों को पढ़ने के लिए नि:शुल्क पुस्तक उपलब्ध कराया जायेगा। इस पुस्तकाल भवन में पाठय सामाग्री के अलावा प्रतिदिन अखबार भी रखा जायेगा,ताकि बच्चों के अलावा ग्रामीण भी अध्ययन कर सकें। इस पुस्तकालय में प्रतियागी पुस्तकें के अलावा ज्ञानव‌र्द्धक पुस्तकें भी रखी गयी। जो भी इच्छूक व्यक्ति पुस्तकालय में पुस्तक दान देना चाहते,वे भी स्वेच्छा से दान भी कर सकते है। कहा गया वैसे छात्र जिन्होंने अपनी कक्षा की पढ़ाई पूरी कर लिया है,और उनके पास पुस्तकें है,तो वे बिक्री नही करके पुस्ताकालय में रखें,ताकि जरूरतमंद छात्र उस पुस्तक को पढ़कर लाभ उठा सकें। इसके लिए लोगों को जागरूक करने की आवश्यकता है। प्रतिदिन समायानुकूल पुस्तकालय खुला रहना चाहिये। ताकि छात्रों के अलावा ग्रामीण भी पुस्तकालय भवन में पहुंचकर अध्ययन कर सकें। इसके लिए किसी एक व्यक्ति को जिम्मेवारी सौंपी जाय। मौके पर मुखिया र्शिमला देवी, पंचायत समिति मो. आलम अंसारी, समाजसेवी बीरेन्द्र कुमूार,श्रवण कुमार कुशवाहा,पूर्व सरपंच बीरेन्द्र प्रसाद, जितेन्द प्रसाद,वार्ड सदस्य अनित कुमार उर्फ साधू यादव, कारी देवी्र, अशोक माहतो,रामचंद्र प्रसाद समेत अन्य लोग मौजूद रहे। -------------------- वार्ड के सहमति के बिना खोला गया पुस्तकालय संसू, नारदीगंज : प्रखंड के कहुआरा पंचायत की वार्ड सदस्यों ने बीडीओ व बीपीआरओ को आवेदन देकर कहुआरा गांव स्थित मनरेगा भवन में पुस्तकालय खोले जाने की मांग किया है। वार्ड सदस्य सीताराम,लक्ष्मीकांत शर्मा,श्यामसुन्द मांझी समेत अन्य 10 वार्ड सदस्यों ने हस्ताक्षरयुक्त आवेदन दिया है। कहा गया है कि हरनारायणपुर गांव में पुस्तकालय भवन खोला जा रहा है। जो सरकार के मार्गदर्शिका का उल्लंघन है। आरोप है कि वार्ड सदस्यों का बिना सहमति से मुखिया के माध्यम से हरनारायणपुर गांव में पुस्तकालय खोला जा रहा है। जबकि कहुआरा गांव में मनरेगा भवन है।

chat bot
आपका साथी