पुस्तकालय भवन सिर्फ और सिर्फ शैक्षणिक क्लासेज के लिए है : डीएम

नवादा पुस्तकालय भवन को सिर्फ और सिर्फ शैक्षणिक क्लासेज के लिए है। इसमें किसी तरह का पोलटिक्स नही होना है। उक्त बातें शुक्रवार को नरहट प्रखंड के कोनिबर पंचायत अंतर्गत ओलिपुर गांव में बने सार्वजनिक कुशवाहा भवन में खुले पुस्तकालय का उद्घाटन के बाद डीएम यशपाल मीणा ने कही।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 12 Feb 2021 11:33 PM (IST) Updated:Fri, 12 Feb 2021 11:33 PM (IST)
पुस्तकालय भवन सिर्फ और सिर्फ शैक्षणिक क्लासेज के लिए है : डीएम
पुस्तकालय भवन सिर्फ और सिर्फ शैक्षणिक क्लासेज के लिए है : डीएम

नवादा : पुस्तकालय भवन को सिर्फ और सिर्फ शैक्षणिक क्लासेज के लिए है। इसमें किसी तरह का पोलटिक्स नही होना है। उक्त बातें शुक्रवार को नरहट प्रखंड के कोनिबर पंचायत अंतर्गत ओलिपुर गांव में बने सार्वजनिक कुशवाहा भवन में खुले पुस्तकालय का उद्घाटन के बाद डीएम यशपाल मीणा ने कही। डीएम ने उपस्थित छात्रा से फीता काटवा कर पुस्तकालय का उद्घाटन कर बच्चों में उत्साह भर दिया। उपस्थित छात्र छात्राओं से कौन कौन बच्चे किन किन चीजों की तैयारी कर रहे हैं, जानकारी प्राप्त कर आवश्यक सुझाव दिया। डीएम ने कहा कि आपके लिए घर बैठे पढ़ाई की सभी व्यवस्था की गई है। इसके बारे में प्रचार प्रसार करना है। ताकि अधिक से अधिक बच्चे इसका लाभ ले सकें। डीएम ने बताया कि बीच बीच में बीडीओ, सीओ, एसडीएम साहब भी आकर क्लास लेकर आप लोगों को तैयारी के बारे में मार्गदर्शन करेंगे। किसी से मिसगाइड नही होना है। जितने बच्चे हैं उसका डेटा वेस तैयार किया जा रहा है। हर एक पंचायत का डेटा वेस बनाया जा रहा है। उससे यह पता लगेगा कि आपकी नौकरी लगी है या आप दर दर भटक रहे हैं। डीएम ने एक शिक्षक के भांति छात्र छात्राओं को किसके साथ कैसे व्यवहार करना है कैसे पढ़ाई करनी है, एसएससी, बीपीएससी की कैसे तैयारी करनी है, यह सभी जानकारी बच्चों की दिया। स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड एवं प्रखण्ड में खुले कौशल युवा केन्द्र के बारे में भी बतलाया। डीएम ने बताया कि पुस्तकालय में प्रतियोगिता दर्पण, बिहार दर्पण समेत कई पुस्तक उपलब्ध कराया गया है और भी किसी प्रतियोगिता की किताब की आवश्यकता हो तो लिखित रूप में बीडीओ साहब को बताएं उसे भी उपलब्ध कराया दिया जाएगा। डीएम ने निगरानी समिति बना कर पुस्तकालय को निगरानी करने का निर्देश बीडीओ को दिया। इस मौके पर वरीय उपसमाहर्ता अमु अमला, एसडीएम रजौली चंद्रशेखर आजाद, बीडीओ राजमिति पासवान, सीओ रजनी कुमारी, कोनिबर मुखिया प्रेमन गुप्ता, खनवां मुखिया शंकर रजक, विनोद कुमार आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी