चुनाव: मास्क पहनिए मतदान के लिए चलिए कार्यक्रम आयोजित

-------------- संसू नारदीगंज बाल विकास परियोजना कार्यालय द्वारा समाज कल्याण विभाग से

By JagranEdited By: Publish:Thu, 01 Oct 2020 07:29 PM (IST) Updated:Thu, 01 Oct 2020 07:29 PM (IST)
चुनाव: मास्क पहनिए मतदान के लिए चलिए कार्यक्रम आयोजित
चुनाव: मास्क पहनिए मतदान के लिए चलिए कार्यक्रम आयोजित

फोटो-5

--------------

संसू, नारदीगंज: बाल विकास परियोजना कार्यालय द्वारा समाज कल्याण विभाग से संचालित पोषण माह का समापन हो गया। साथ ही मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कार्यालय परिसर में गुरुवार की गई। । इस अवसर पर बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, महिला पर्यवेक्षिका, आंगनबाडी सेविका, सहायिका, प्रखंड समन्वयक, परियोजना सहायक आदि लोगों ने भाग लिया । सीडीपीओ उर्वशी कुमारी के देखरेख में आयोजन हुआ। इसका मुख्य उद्देश्य जनता एवं लाभुको के बीच पोषण संबंधित जानकारी, व्यवहार गत आदतों मे परिवर्तन एवं प्रचार प्रसार है। साथ ही आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन में शत प्रतिशत मतदान हेतु मतदाताओं को प्रेरित करना है। सेविका सहायिकाओं के काफिला सही पोषण देश रौशन, छोड़ के अपने सारे काम आओ पहले करे मतदान, मास्क पहनिए मतदान के लिए चलिए आदि नारा लगाते हुए जागरूकता रैली निकाली गई।

chat bot
आपका साथी