काफी मात्रा में शराब बरामद, धंधेबाज गिरफ्तार, दो वाहन भी जब्त

फोटो-13 संस रजौली

By JagranEdited By: Publish:Sat, 11 Jul 2020 01:28 AM (IST) Updated:Sat, 11 Jul 2020 01:28 AM (IST)
काफी मात्रा में शराब बरामद, धंधेबाज  गिरफ्तार, दो वाहन भी जब्त
काफी मात्रा में शराब बरामद, धंधेबाज गिरफ्तार, दो वाहन भी जब्त

नवादा । शुक्रवार सुबह चितरकोली स्थित समेकित जांच चौकी पर उत्पाद विभाग की टीम द्वारा चलाए गए वाहन जांच के दौरान काफी मात्रा में देसी और विदेशी शराब बरामद की गई है। साथ ही एक पिकअप वैन व एक बाइक को भी टीम ने जब्त कर लिया। मौके से एक धंधेबाज को भी गिरफ्तार कर लिया गया। उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर रामप्रीत कुमार ने बताया कि शुक्रवार सुबह उत्पाद विभाग की टीम वाहन जांच कर रही थी। इस दौरान कोडरमा की ओर से तेज गति से आ रही एक बाइक को जांच के लिए रोका गया। जांच टीम को देखते ही बाइक सवार युवक बाइक छोड़ कर भाग निकला। बाइक पर रखे थैले की तलाशी ली गई तो उस थैले से 375 एमएल का 22 बोतल और 750 एमएल का 12 बोतल विदेशी शराब बरामद की गई।

इसके अलावा झारखंड की ओर से तेज गति से आ रहे एक पिकअप को जांच के लिए रोका गया। जांच के क्रम में जब उसका तिरपाल खोला गया तो उसके अंदर से झारखंड निर्मित 300 एमएल का 1800 बोतल देसी शराब बरामद की गई। उसके बाद पिकअप वैन को जब्त कर उसके चालक को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार चालक बैजनाथ यादव गया जिले के बाराचट्टी का रहना है। पूछताछ में वैन चालक ने बताया कि वह कोडरमा से शराब लेकर जा रहा था। उसे गया जिले के तरवां, फतेहपुर में डिलीवरी देनी थी।

chat bot
आपका साथी