कौशल विकास से अल्पसंख्यक युवाओं को जोड़ने पर दिया बल

सोमवार को दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के अंतर्गत प्रशिक्षु युवाओं के अभिभावक की बैठक अटल संकुल संघ माखर में आयोजित हुई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Oct 2019 09:27 PM (IST) Updated:Mon, 21 Oct 2019 09:27 PM (IST)
कौशल विकास से अल्पसंख्यक युवाओं को जोड़ने पर दिया बल
कौशल विकास से अल्पसंख्यक युवाओं को जोड़ने पर दिया बल

सोमवार को दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के अंतर्गत प्रशिक्षु युवाओं के अभिभावक की बैठक अटल संकुल संघ माखर में आयोजित हुई। इस बैठक का शुभारंभ जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक पंचम कुमार दांगी, रोजगार प्रबंधक दिलीप कुमार गुप्ता एवं प्रखंड परियोजना प्रबंधक मृत्युंजय कुमार सिन्हा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। बैठक में अल्पसंख्यक समुदाय के 50 अभिभावकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।जहां सभी ने अपने विचार रखे। प्रखंड परियोजना प्रबंधक ने बताया कि अबतक प्रखंड में कुल 195 युवाओं को प्रशिक्षित कर उन्हें रोजगार से जोड़ने का कार्य किया गया है, लेकिन अल्पसंख्यक समुदाय की भागीदारी कम होने से प्रखंड अपने निर्धारित लक्ष्य को नहीं प्राप्त कर पा रहा है। इसी को लेकर अभिभावकों के साथ बैठक कर उनके युवाओं के बारे में जानकारी दे उनके सुझाव लिया गया। बैठक में पूर्व नियोजित युवाओं ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर नरेंद्र कुमार,सूरज कुमार, प्रेम कुमार, आलोक कुमार, अधीर कुमार आदि ने भी अपने विचार रखे।

chat bot
आपका साथी