सम्मेलन की सफलता को युवा जदयू ने झोंकी ताकत

जिला युवा जदयू की बैठक नगर के पोस्टमार्टम रोड स्थित पटेल भवन में रविवार को हुई। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष दिनेश यादव ने की।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Feb 2019 07:23 PM (IST) Updated:Sun, 17 Feb 2019 07:23 PM (IST)
सम्मेलन की सफलता को युवा जदयू ने झोंकी ताकत
सम्मेलन की सफलता को युवा जदयू ने झोंकी ताकत

जिला युवा जदयू की बैठक नगर के पोस्टमार्टम रोड स्थित पटेल भवन में रविवार को हुई। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष दिनेश यादव ने की। बैठक के दौरान युवा जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष सह मगध प्रमंडल प्रभारी प्रवीण चंद्रवंशी ने भाग लिया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा खासकर युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए कई योजनाएं चलायी जा रही है।शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार से जोड़ा जा रहा है।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार का चहुंमुखी विकास हुआ है। उन्होंने कहा कि पार्टी द्वारा 19 फरवरी को गया में मगध प्रमंडल स्तरीय युवा जदयू कार्यकर्ताओं का सम्मेलन का आयोजन किया गया है। इस सम्मेलन में मुख्यमंत्री समेत कई नेता भाग लेंगे।उन्होंने सम्मेलन को सफल बनाने के लिए नवादा से हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं को भाग लेने की अपील की।इसके अलावा 3 मार्च को पटना में आयोजित होने वाली एनडीए रैली को लेकर विचार विमर्श किया गया। युवा जदयू के जिला प्रवक्ता चंदन चंद्रवंशी ने कहा कि गया सम्मेलन में नवादा जिला से सैंकड़ों वाहन के काफिले के साथ हजारों की संख्या में कार्यकर्ता शामिल होगें। उन्होंने कहा कि सम्मेलन की तैयारी को लेकर व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। इसके अलावा संगठन को मजबूत बनाने पर विचार विमर्श किया गया। मौके पर उपाध्यक्ष राजीव रंजन, चंदन मंडल,सत्येंद्र कुशवाहा,अवधेश कुशवाहा,सत्यानंद पटेल,राजेश कुमार,धीरेंद्र कुमार,निरंजन कुमार,इरफान खान,ललन चौधरी,अजय कुमार, सोनू कुमार, नेजाम खां कल्लू,भोलू कुमार,बंटू कुमार समेत सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी