कोरोना से बचाव को टीका लेना जरूरी : डीएम

नवादा। कोरोना टीकाकरण के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए जिला प्रशासन की तरफ से अभियान जारी है। प्रतिदिन अधिकारी घूम-घूमकर लोगों को प्रेरित करने में जुटे हुए हैं। जिसका सार्थक परिणाम भी सामने आने लगा है। जिले में टीकाकरण को रफ्तार मिली है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Jun 2021 11:32 PM (IST) Updated:Tue, 22 Jun 2021 11:32 PM (IST)
कोरोना से बचाव को टीका लेना जरूरी : डीएम
कोरोना से बचाव को टीका लेना जरूरी : डीएम

नवादा। कोरोना टीकाकरण के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए जिला प्रशासन की तरफ से अभियान जारी है। प्रतिदिन अधिकारी घूम-घूमकर लोगों को प्रेरित करने में जुटे हुए हैं। जिसका सार्थक परिणाम भी सामने आने लगा है। जिले में टीकाकरण को रफ्तार मिली है। इसी कड़ी में मंगलवार को पार नवादा अंसार नगर स्थित ईराकी उर्दू कन्या इंटर विद्यालय में अल्पसंख्यकों के बीच बैठक की गई। जिलाधिकारी यश पाल मीणा ने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए टीका लेना काफी जरुरी है। कोरोना महामारी को मात देने के लिए जिलेवासी आगे आएं और टीका लगवाएं। उन्होंने कहा कि इस टीका को लेने से कोई साइड इफेक्ट नहीं है। टीका लगवाने के बाद शरीर में एंटी बाडी बनेगा जो बीमारी से लड़ने में सहायक होगा। टीका लेकर हम कोरोना को पूरी तरह मात दे सकते हैं। टीकाकरण अभियान सभी लोगों की सहभागिता से सफल होगा। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार के अफवाहों के फेर में नहीं पड़ें। भ्रांतियों से दूर रहें। जिलाधिकारी ने कहा कि कोरोना का संकट टला नहीं है। अभी भी प्रतिदिन नए मरीज मिल रहे हैं। लिहाजा टीकाकरण जरुरी है। बेहिचक केंद्र पर पहुंचे और टीका लगवाएं। उन्होंने कहा कि सभी लोग खुद टीका लें, परिवार के अन्य सदस्यों को लगवाएं। साथ ही दूसरे लोगों को भी प्रेरित करें। डीएम ने बताया कि जिले में तकरीबन तीन लाख लोगों को टीके लगाए गए हैं। प्रतिदिन स्वास्थ्य केंद्रों पर टीके लगाए जा रहे हैं। पंचायतों और वार्डों में भी सेशन साइट की व्यवस्था की गई। डीएम ने टीकाकरण को लेकर स्वास्थ्य विभाग की तैयारियों से अवगत कराया। बैठक में लोगों ने कई प्रकार की जानकारियां भी मांगी। बैठक में उपस्थित रहे लोगों ने टीका लेने और अन्य लोगों को जागरूक करने का संकल्प भी लिया। मौके पर सदर एसडीएम उमेश कुमार भारती, सिविल सर्जन डॉ. अखिलेश कुमार मोहन, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. अशोक कुमार, डीपीओ जमाल मुस्तफा, डीपीएम तस्लीम जाफरी आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी