खाद्यान्न वितरण में अनियमितता बर्दाश्त नहीं : एसडीएम

नवादा सदर अनुमंडल कार्यालय में शुक्रवार को अनुमंडल स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक हुई। अध्यक्षता सदर एसडीएम उमेश कुमार भारती ने की। उन्होंने कहा कि जून महीने का नियमित अनाज निर्धारित दर पर वितरित होगा।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Jun 2021 12:03 AM (IST) Updated:Sat, 19 Jun 2021 12:03 AM (IST)
खाद्यान्न वितरण में अनियमितता बर्दाश्त नहीं : एसडीएम
खाद्यान्न वितरण में अनियमितता बर्दाश्त नहीं : एसडीएम

नवादा : सदर अनुमंडल कार्यालय में शुक्रवार को अनुमंडल स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक हुई। अध्यक्षता सदर एसडीएम उमेश कुमार भारती ने की। उन्होंने कहा कि जून महीने का नियमित अनाज निर्धारित दर पर वितरित होगा। इसके तहत तीन रुपये किलो चावल और दो रुपये किलो की दर से गेहूं का वितरण किया जाएगा। साथ ही जून महीने में ही मई महीने की भांति प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत मुफ्त में लाभुकों को अनाज दिया जाएगा। उन्होंने सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वितरण कार्य में किसी प्रकार की अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पूरी पारदर्शिता के साथ दोनों योजना का लाभ लाभुकों तक पहुंचाना सुनिश्चित करें। बैठक में हिसुआ विधायक नीतू कुमारी ने कहा कि डीलरों के पास चावल की गुणवत्ता सही नहीं रहती है। जिसके चलते लाभुकों को योजना का सही लाभ नहीं मिल पाता है। इसके आलोक में एसडीएम ने डीलरों को निर्देश देते हुए कहा कि गुणवत्ता विहीन चावल का उठाव नहीं करें। किसी भी सूरत में खराब चावल का वितरण नहीं होगा। अगर गुणवत्ता विहीन अनाज मिलता है तो फौरन सूचित करें। लाभुकों को कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने अनुश्रवण समिति के सदस्यों से कहा कि क्षेत्र में रहकर वितरण कार्य का अनुश्रवण करें। ताकि वितरण कार्य सुचारु हो सके। किसी प्रकार की शिकायत रहने पर सूचित करें। एसडीएम ने प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि पीडीएस दुकानों का नियमित निरीक्षण करें। यह सुनिश्चित किया जाए कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम से आच्छादित सभी लाभुकों को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना और प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का पारदर्शी तरीके से लाभ मिल सके। लाभुकों को उचित दर और वजन के हिसाब से खाद्यान्न की आपूर्ति की जाए।

chat bot
आपका साथी