मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक रोजगार ऋण योजना को ले साक्षात्कार की तिथि निर्धारित

- 11 से 14 दिसंबर तक कागजातों के साथ उपस्थित होने का निर्देश - समाहरणालय सभागार में लिया

By JagranEdited By: Publish:Fri, 04 Dec 2020 10:46 PM (IST) Updated:Sat, 05 Dec 2020 07:10 AM (IST)
मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक रोजगार ऋण योजना को ले साक्षात्कार की तिथि निर्धारित
मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक रोजगार ऋण योजना को ले साक्षात्कार की तिथि निर्धारित

- 11 से 14 दिसंबर तक कागजातों के साथ उपस्थित होने का निर्देश

- समाहरणालय सभागार में लिया जाएगा साक्षात्कार ---------------------

गया। मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक रोजगार ऋण योजना का लाभ देने के लिए साक्षात्कार की तिथि निर्धारित कर ली गई। जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी चंदन कुमार ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2019-20 में मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक रोजगार ऋण के लिए 587 आवेदन प्राप्त हुए थे। जिसकी जांच कराई गई। जांच में 565 आवेदन सही पाए गए। उन आवेदकों को उनके दस्तावेज के सत्यापन और साक्षात्कार के लिए आमंत्रित किया गया है। 11 से 14 दिसंबर तक समाहरणालय सभागार में दो अलग-अलग पालियों में साक्षात्कार लिया जाएगा। सुबह 10:30 से 01:30 तक पहली पाली और 2:00 बजे से 05:00 बजे तक दूसरी पाली में साक्षात्कार होगा। आवेदकों को पावती रसीद पर क्रमांक दिया गया है। उसी क्रमांक के आधार पर निर्धारित अवधि और समय पर आवेदकों को उपस्थित होने का निर्देश दिया गया है। साक्षात्कार के दिन मूल प्रमाण पत्रों की जांच हेतु जिला की समिति के समक्ष आवेदकों को उपस्थित होना पड़ेगा। आवेदकों को पावती रसीद, शैक्षणिक प्रमाण पत्र, कार्य अनुभव प्रमाण पत्र, आवासीय प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, आधार कार्ड लाने को कहा गया है। साथ ही केन्द्र या राज्य सरकार द्वारा संचालित कौशल विकास योजना से संबंधित प्रशिक्षण प्रमाण पत्र, परित्यक्ता महिला आवेदकों को स्थानीय या किसी भी वर्तमान जनप्रतिनिधि से प्राप्त प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साईज के दो फोटो के साथ साक्षात्कार में शामिल होना है। कागजातों की मूल प्रति एवं छायाप्रति दोनों साथ लाना आवश्यक होगा। यदि किसी आवेदक के द्वारा सभी दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराया जाएगा तो उनकी दावेदारी निरस्त कर दी जाएगी। साक्षात्कार में आवेदकों को मास्क लगाकर आना होगा। शारीरिक दूरी का पालन करना होगा। फिजिकल डिस्टेंसिग का पालन करते हुए मास्क लगाना अनिवार्य होगा। जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी ने बताया कि अगर कोई आवेदक 11 से 14 दिसंबर की निर्धारित अवधि में साक्षात्कार में भाग नहीं लेते हैं तो उन्हें एक और मौका दिया जाएगा। अनुपस्थिति का उचित कारण देने पर सत्यापन के बाद 15 दिसंबर को 10:30 बजे से 01:30 बजे तक जिला अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय में पहुंच कर साक्षात्कार दे सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि साक्षात्कार में शामिल मात्र होने से आवेदक ऋण प्राप्ति हेतु योग्य नहीं होगा। बल्कि बिहार राज्य अल्पसंख्यक वित्त निगम, पटना द्वारा जारी दिशा निर्देश के आलोक में योग्य आवेदकों का चयन किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी