फोटो: कूपन पर सरकारी वाहनों में तेल देने का निर्देश

--------- संस नवादा समाहरणालय सभागार में सोमवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी यशप

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 Sep 2020 05:36 PM (IST) Updated:Mon, 28 Sep 2020 05:36 PM (IST)
फोटो: कूपन पर सरकारी वाहनों में तेल देने का निर्देश
फोटो: कूपन पर सरकारी वाहनों में तेल देने का निर्देश

फोटो-5

---------

संस, नवादा : समाहरणालय सभागार में सोमवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी यशपाल मीणा ने जिले के सभी पेट्रोल पंप संचालकों के साथ बैठक की। डीएम ने कहा कि बिहार विधान सभा आम निर्वाचन 2020 के निमित पर्याप्त मात्रा में डीजल, पेट्रोल ईंधन का भंडारण करना अति आवश्यक है। सुरक्षित डीजल, पेट्रोल ईंधन का भंडारण के लिए पेट्रोल पंप के मालिकों को सेल्स मैनेजर के साथ बैठक करने का निर्देश दिया तथा तेल की गुणवत्ता को परखकर डीजल, पेट्रोल पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध करने को कहा गया। उन्होंने कहा कि वाहन कोषांग के हस्ताक्षर पर ही कूपन के आधार पर निर्बाध रूप से डीजल, पेट्रोल आपूर्ति करना सुनिश्चित करेंगे। बिना कूपन तेल आपूर्ति नहीं करना है। पेट्रोल पंप के मालिकों को रिजर्व में भी तेल रखने का निर्देश दिया गया। इस अवसर पर जिला परिवहन पदाधिकारी अभ्येन्द्र मोहन सिंह, उप निर्वाचन पदाधिकारी श्रीनिवास तथा सभी पेट्रोल पंप के मालिक आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी