समेकित वन्यजीव प्रवास योजना के तहत बच्चों को दी गई जानकारी

नवादा। शनिवार को डीएफओ अवधेश कुमार ओझा के नेतृत्व में समेकित वन्यजीव प्रवास योजना के तहत जीवन ज्योति पब्लिक स्कूल के 83 बच्चों को परिभ्रमण कराया गया। डीएफओ ने बताया कि भारत सरकार के समेकित वन्य जीव प्रवास योजना के तहत जीवन ज्योति पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं को जंगल में दो किलोमीटर भ्रमण कराया गया और प्रकृति संबंधी महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई है। शहरी बच्चे पहले तो जंगल आने से थोड़े झिझक रहे थे।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Oct 2021 11:22 PM (IST) Updated:Sat, 23 Oct 2021 11:22 PM (IST)
समेकित वन्यजीव प्रवास योजना के तहत बच्चों को दी गई जानकारी
समेकित वन्यजीव प्रवास योजना के तहत बच्चों को दी गई जानकारी

नवादा। शनिवार को डीएफओ अवधेश कुमार ओझा के नेतृत्व में समेकित वन्यजीव प्रवास योजना के तहत जीवन ज्योति पब्लिक स्कूल के 83 बच्चों को परिभ्रमण कराया गया। डीएफओ ने बताया कि भारत सरकार के समेकित वन्य जीव प्रवास योजना के तहत जीवन ज्योति पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं को जंगल में दो किलोमीटर भ्रमण कराया गया और प्रकृति संबंधी महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई है। शहरी बच्चे पहले तो जंगल आने से थोड़े झिझक रहे थे। कितु जंगल में प्राकृतिक ²श्य देखकर सभी छात्र-छात्राओं ने खूब लुफ्त उठाया।छात्र-छात्राओं ने बताया कि अभी तक किताब के कागजी पन्नों में ही जंगल के बारे में जानकारी मिली थी। जंगल घूमने के दौरान सवैयाटांड़ पंचायत के चटकरी गांव के आसपास कैसे समय बीत गया पता ही नहीं चल पाया। जंगली पेड़ों के प्रजातियों के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही जंगली पशुओं के विषय में जानकारी दी गई। डीएफओ ने बताया कि नवादा जिला में अपार जंगल है। लेकिन यहां के लोग जंगल घूमने कभी नहीं आते हैं। जिसके कारण लोगों में पेड़ पौधे एवं वन्यजीवों के प्रति उदासीनता नजर आती है। जंगल से लौटने के बाद हरदिया पंचायत के पड़ड़िया अवस्थित नर्सरी में पानी रे पानी नामक संस्था द्वारा पर्यावरण पाठशाला आयोजित किया गया। प्रोजेक्टर के माध्यम से छात्र-छात्राओं को पौधशाला के विषय मे महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई।साथ ही पर्यावरण गीत सुनाया गया। छात्र-छात्राओं ने पेड़ पौधों के साथ-साथ जंगली जीव के संरक्षण के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां हासिल की। मौके पर जीवन ज्योति पब्लिक स्कूल के निदेशक आरपी साहु, वनपाल राजकुमार पासवान, पवन कुमार के अलावे वनरक्षी एवं अन्य वनकर्मी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी