नवादा में कदाचारमुक्त माहौल में ली गई होमगार्ड भर्ती परीक्षा

बिहार गृह रक्षा वाहिनी सेवा संवर्ग में सिपाही पद पर नियुक्ति को लेकर रविवार को जिले में लिखित परीक्षा ली गई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Jan 2021 10:13 PM (IST) Updated:Sun, 24 Jan 2021 10:13 PM (IST)
नवादा में कदाचारमुक्त माहौल में ली गई होमगार्ड भर्ती परीक्षा
नवादा में कदाचारमुक्त माहौल में ली गई होमगार्ड भर्ती परीक्षा

नवादा। बिहार गृह रक्षा वाहिनी सेवा संवर्ग में सिपाही पद पर नियुक्ति को लेकर रविवार को जिले के 27 केंद्रों पर लिखित परीक्षा ली गई। कदाचार मुक्त माहौल में परीक्षा का आयोजन किया गया। होमगार्ड की परीक्षा में कुल 6504 परीक्षार्थियों को भाग लेना था। जिसमें 4930 उपस्थित रहे। इस तरह 1574 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा को लेकर परीक्षार्थियों में काफी उत्साह देखा गया। निर्धारित समय से पहले परीक्षार्थी अपने-अपने केंद्रों पर पहुंच गए थे। सघन जांच के बाद परीक्षार्थियों को केंद्र के भीतर प्रवेश दिया गया। छात्राओं की जांच के लिए महिला पदाधिकारियों को लगाया गया था। केंद्र में प्रवेश से पूर्व परीक्षार्थियों की थर्मल स्क्रीनिग भी कराई गई। सभी केंद्रों पर दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी व जवानों की प्रतिनियुक्ति की गई थी। उड़नदस्ता व गश्ती दल के पदाधिकारी लगातार केंद्रों का जायजा लेते रहे। कदाचार मुक्त माहौल में परीक्षा आयोजित की। वहीं जिला नियंत्रण कक्ष से भी हर प्रकार की जानकारी जुटाई जा रही थी।

---------------------

छह केंद्रों पर राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा

- जिले के छह केंद्रों पर राष्ट्रीय प्रतिभा खोज प्रतिभा का आयोजनक किया गया। दो पालियों में परीक्षा ली गई। प्रत्येक पाली 2479 परीक्षार्थी उपस्थित हुए। जबकि 474 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा के लिए टीएस कॉलेज हिसुआ, इंटर स्कूल हिसुआ, प्रोजेक्ट कन्या इंटर स्कूल हिसुआ, डीएल इंटर स्कूल हिसुआ, मॉर्डन इंगलिश स्कूल न्यू एरिया नवादा एवं मॉडर्न इंगलिश स्कूल कुंती नगर नवादा में परीक्षा केंद्र बनाया गया था।

--------------------

चार केंद्रों पर राष्ट्रीय आय सह मेधा छात्रवृत्ति परीक्षा

- चार केन्द्रों पर वहीं राष्ट्रीय आय सह मेघा छात्रवृति योजना परीक्षा आयोजित की गई। दो पालियों में परीक्षा आयोजित हुई। पहली पाली में 2327 परीक्षार्थी उपस्थित रहे। वहीं 543 अनुपस्थित रहे। दूसरी पाली में 2325 उपस्थित रहे तो 545 परीक्षार्थी अनुपस्थित। बता दें कि यह परीक्षा एसएन सिन्हा कॉलेज वारिसलीगंज, महिला कॉलेज वारिसलीगंज, नेशनल इंटर स्कूल माफी वारिसलीगंज तथा एसजीबीके साहु इंटर स्कूल वारिसलीगंज में ली गई।

chat bot
आपका साथी