हिसुआ : चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न

फोटो- 1011232633 --------------- संसू हिसुआ (नवादा ) हिसुआ विधानसभा क्षेत्र में चुनाव शा

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Oct 2020 08:28 PM (IST) Updated:Wed, 28 Oct 2020 08:28 PM (IST)
हिसुआ : चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न
हिसुआ : चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न

फोटो- 10,11,23,26,33

---------------

संसू, हिसुआ (नवादा ) : हिसुआ विधानसभा क्षेत्र में चुनाव शांतिपूर्ण आयोजित हुआ। करीब 52 फीसद मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया। हिसुआ एवं नरहट प्रखंड में चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांति पूर्ण मतदान हुआ। चुनाव आयोग के निर्देश पर सभी मतदान केंद्र पर अ‌र्द्ध सैनिक बल को लगाया गया था। मतदान केंद्रों पर अ‌र्द्ध सैनिक बलों की तैनाती रहने से अपराधी किस्म के लोगों की दाल नहीं गल पाई। मतदाताओं ने स्वेच्छा पूर्वक अपने -अपने मताधिकार का प्रयोग किया। हालांकि कोरोना बीमारी के कारण बहुत कम मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। जानकारी के अनुसार विधानसभा क्षेत्र में 51.90 फीसद मतदाताओं ने अपने मत डाले। हिसुआ विधानसभा से चुनाव लड़ने वाले सभी आठ मतदाताओं के भाग्य मतदान समाप्त होते ही ईवीएम में बंद हो गया। 10 नवम्बर के मतों के गिनती के बाद ही पता चलेगा कि उंट किस करवट बैठेगी। राजग के भाजपा प्रत्याशी अनिल सिंह व महागठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी नीतू कुमार के बीच रोचक संघर्ष होना तय है। दोनों प्रत्याशियों के समर्थक जीत -हार को लेकर अपने दावे कर रहे हैं।

----------------------

मामूली झड़प के साथ शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न हुआ

फोटो-

संसू,अकबरपुर :कड़ी सुरक्षा के बीच हिसुआ विधानसभा के अकबरपुर प्रखंड क्षेत्र में मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हो गया। लोग उत्साहित होकर घंटों कतार में खड़े रहकर मतदान में भाग लिया। मतदाता मास्क, दास्तान पहनकर कोविड 19 से सुरक्षा के लिए दो गज की दूरी का पालन करते हुए अपने- अपने मताधिकार का प्रयोग किया। हालांकि कहीं कहीं ईवीएम मशीन में तकनीक खराबी के चलते मतदान में आंशिक बाधाएं आई। परंतु मशीन को दुरूस्त कर मतदान कराया गया। सुबह मतदान शुरू होने से पहले मतदाताओं की लम्बी कतारें देखीं गई। जिसमें महिला मतदाताओं की संख्या सर्वाधिक थीं। कुलना गांव में दो पक्षों के लोग आपस में उलझ गए जिसे प्रशासन द्वारा शांत कराया गया। प्रखंड के सभी मतदान केंद्रों को मतदान के पहले सैनिटाइज करवाया गया तथा मतदान केंद्रों के प्रवेश द्वार पर थर्मल स्कैनिग, साबुन, पानी की व्यवस्था करवाई गयी थी। प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ डॉ. मृत्युंजय कुमार ने बताया कि प्रखंड में कुल 263 मतदान केंद्र बनाए गए है। सभी मतदान केंद्रों पर अ‌र्द्धसैनिक बल की तैनाती की गई थी। सभी मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण, निष्पक्ष व भयमुक्त वातावरण में चुनाव सम्पन्न करवाएं गए। कहीं से किसी अप्रिय वारदात की सूचना नहीं है। उन्होंने बताया कि प्रखंड में 51 प्रतिशत मतदान हुआ।

-----------------------

हिसुआ : चार बूथों पर खराबी के कारण बदलना पड़ा वीवीपैट ़फोटो संसू, नरहट : प्रखंड क्षेत्र में कड़ी सुरक्षा के बीच विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हो गया। मतदान शुरू होते ही मतदाता अपने अपने बूथों पर वोट देने के लिए लाइन में खड़े दिखे। सीओ रजनी कुमारी ने बताया कि चार बूथों पर वीवीपैट खराब होने के कारण बदलना पड़ा। उन्होंने बताया कि बूथ नंबर 132 पतरौल, बूथ नम्बर 117 दौलतपुरा, बूथ नम्बर 143 बंडाचक और बूथ नम्बर 189 हजरतपुर में वीवीपैट खराब रहने के कारण बदलना पड़ा। हालांकि उन्होंने बताया कि मॉक पोल के दौरान ही वीवीपैट की खराबी पकड़ी गई जिसके कारण मतदान में कोई परेशानी नही हुई। उन्होंने बताया कि प्रखंड क्षेत्रों में शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हुआ। 9 बजे तक 15.16 प्रतिशत, 11 बजे तक 31.39 प्रतिशत, 1 बजे तक 41.16 प्रतिशत, 3 बजे तक 48. 57 प्रतिशत मतदान हुआ था। आपको बताते चले कि कोरोना काल को लेकर बूथों को सैनिटाइज कराया गया था। प्रत्येक बूथ पर थर्मल स्कैनिग मशीन, हैंड सैनिटाइजर एवं ग्लब्स व मास्क की व्यवस्था की गई थी। लेकिन मतदाताओं द्वारा शारीरिक दूरी का पालन नहीं किया जा रहा था। चुनाव को शांति पूर्ण तरीके से संपन्न कराने के उद्देश्य से एडीएम सह वरीय प्रभारी अमु अमला, एएसपी चंद्रप्रकाश, बीडीओ राजमिति पासवान, सीओ रजनी कुमारी, थानाध्यक्ष नवींन कुमार सिन्हा, एसआई राम परिखा सिंह, बीएओ नरेश प्रसाद , एसआई नागमणि भास्कर, एसआई के के वर्मा लगातार पेट्रोलिग करते दिखे।

chat bot
आपका साथी