झारखंड से पहुंचे हाथियों के झुंड ने मचाया उत्पात, दहशत

नवादा। झारखंड से पहुंचे नौ हाथियों के एक झुंड ने रजौली प्रखंड के चितरकोली और दुधही माटी गांव में जमकर उत्पात मचाया। दोनों गांवों में कई घरों को झुंड ने क्षतिग्रस्त कर दिया। जिसे लेकर ग्रामीणों में दहशत है। शुक्रवार की रात लोगों की नींद उड़ी रही। लोग रतजगा करने को मजबूर रहे। चितरकोली पंचायत के दुधिया माटी गांव के बिरहोर टोला में नल जल योजना से बने वाटर टैंक को हाथियों के एक झुंड ने क्षतिग्रस्त कर दिया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Oct 2021 12:17 AM (IST) Updated:Sun, 17 Oct 2021 12:17 AM (IST)
झारखंड से पहुंचे हाथियों के झुंड ने मचाया उत्पात, दहशत
झारखंड से पहुंचे हाथियों के झुंड ने मचाया उत्पात, दहशत

नवादा। झारखंड से पहुंचे नौ हाथियों के एक झुंड ने रजौली प्रखंड के चितरकोली और दुधही माटी गांव में जमकर उत्पात मचाया। दोनों गांवों में कई घरों को झुंड ने क्षतिग्रस्त कर दिया। जिसे लेकर ग्रामीणों में दहशत है। शुक्रवार की रात लोगों की नींद उड़ी रही। लोग रतजगा करने को मजबूर रहे। चितरकोली पंचायत के दुधिया माटी गांव के बिरहोर टोला में नल जल योजना से बने वाटर टैंक को हाथियों के एक झुंड ने क्षतिग्रस्त कर दिया। किसान मुकेश कुमार, पिटू कुमार यादव आदि के धान की फसल को नुकसान पहुंचा है। कई लोगों के घरों को तोड़ दिया। जिससे लोगों में काफी दहशत है। बिरहोर टोला में ही कृष्ण बिरहोर, देवा बिरहोर समेत कई ग्रामीणों के ईंट से निर्मित मकान को हाथियों ने ध्वस्त कर दिया है। बता दें कि शुक्रवार की सुबह रतनपुर गांव से सटे जंगल में हाथियों के झुंड को देखा गया था। जंगल में कई पेड़ों को हाथियों ने नुकसान पहुंचाया था। इसके पूर्व रतनपुर गांव से तकरीबन एक किलोमीटर की दूरी पर कुशहन गांव में झुंड ने उत्पात मचाया था। वहां भी कई घरों को क्षति पहुंचाई थी। रतनपुर जंगल में हाथियों को रोकने के लिए कई एहतियातन कदम उठाए गए थे। बावजूद झुंड जंगल से निकल कर चितरकोली और दुधही माटी गांव में जाकर तोड़फोड़ मचाई।

------------------

आबादी की तरफ आने से बढ़ी चिता

- हाथियों के झुंड के आबादी की तरफ बढ़ने से चिता बढ़ गई है। आसपास के गांवों में दहशत का माहौल है। वन विभाग और रजौली थाना की पुलिस की चिता भी बढ़ गई है। रतनपुर में हाथियों के प्रवेश को रोकने के लिए गांव की सीमाओं पर लकड़ियां जलाई गई थी। ताकि आग देखकर हाथी गांव में नहीं घुसे। लेकिन हाथियों का झुंड जंगल से होते ही चितरकोली और दुधही माटी गांव प्रवेश कर गया।

----------------------

हाथियों को रोकने का किया जा रहा प्रयास

- आपात स्थिति से निबटने के लिए वन विभाग की टीम और रजौली थाना की पुलिस पूरी तरह एक्टिव मोड में है। हाथियों को आबादी की तरफ बढ़ने से रोकने के लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं। जंगल से सटे गांवों की सीमाओं ने लोहाटी (लकड़ियों की ढेर) जलाई जा रही है। गांवों में भी मुनादी कराई जा रही है कि कोई भी जंगल की तरफ या हाथियों के नजदीक न जाएं। ताकि आमजनों को देख हाथी हिसक नहीं हों। गांवों में लगातार माइकिग कराई जा रही है।

---------------------

बंगाल से बुलाई गई एक्सपर्ट टीम

- हाथियों को काबू में करने के लिए बंगाल के बांकुड़ा से एक्सपर्ट टीम बुलाई गई है। डीएफओ अवधेश कुमार ओझा ने बताया कि कुछ दिन पहले हाथियों के इस झुंड को झारखंड में देखा गया था। उधर से ही यह झुंड नवादा जिले की सीमा में पहुंचा है। हाथियों को पुन: झारखंड के जंगल में भेजने के लिए बंगाल से एक्सपर्ट टीम मंगाई गई है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि हाथियों को परेशान नहीं करें। जंगल की तरफ नहीं जाएं।

chat bot
आपका साथी