अस्पताल परिसर में गंदगी देख हेल्थ मैनेजर को सिविल सर्जन ने लगायी फटकार

नवादा कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए सिविल सर्जन नवादा अखिलेश कुमार मोहन ने शुक्रवार की शाम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हिसुआ का औचक निरीक्षण किया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 May 2021 11:58 PM (IST) Updated:Fri, 07 May 2021 11:58 PM (IST)
अस्पताल परिसर में गंदगी देख हेल्थ मैनेजर को सिविल सर्जन ने लगायी फटकार
अस्पताल परिसर में गंदगी देख हेल्थ मैनेजर को सिविल सर्जन ने लगायी फटकार

नवादा : कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए सिविल सर्जन नवादा अखिलेश कुमार मोहन ने शुक्रवार की शाम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हिसुआ का औचक निरीक्षण किया। वे अस्पताल परिसर में फैली गंदगी एवं कमरे के खिड़कियों के टूटे शीशे को देख भड़क उठे। उन्होंने हेल्थ मैनेजर अतुल कुमार राजू को फटकार लगाते हुए कहा कि कोरोना जैसी घातक बीमारी के संक्रमण को रोकने में गंदगी सहायक होगी। सिविल सर्जन ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगली बार निरीक्षण में यदि अस्पताल परिसर में गंदगी का जमावड़ा पाया गया और कमरे के खिड़की के शीशे टूटे पाए गए तो आपके विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी। हालांकि उन्होंने कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए पर्याप्त व्यवस्था देख संतोष जताया। संवाददाताओं से उन्होंने कहा कि यहां प्रर्याप्त मात्रा में दवाई, बेड एवं ऑक्सीजन की व्यवस्था है। किसी भी कोरोना संक्रमण का इलाज के लिए इस स्वास्थ्य केंद्र में प्रर्याप्त व्यवस्था है। उन्होंने कोरोना टेस्ट की संख्या बढ़ाने एवं अधिक से अधिक लोगों को कोरोना वैक्सीन का टीकाकरण कराने को कहा। सिविल सर्जन ने मीडिया कर्मियों से आग्रह किया कि प्रखंड के अंदर लोगों को कोरोना टेस्ट कराने एवं कोरोना के वैक्सीन लगाने के लिए प्रेरित करें। जब समाज का प्रत्येक व्यक्ति अपने-अपने दायित्व का निर्वहन इमानदारी पूर्वक करने लगेंगे, उसी दिन कोरोना पर विजय प्राप्त कर लिया जाएगा। सिविल सर्जन की फटकार सुन हेल्थ मैनेजर सकते में हैं। ----------------- सीएस के औचक निरीक्षण में दो डॉक्टर मिले गायब संसू, नरहट (नवादा) : कोरोना काल में शुक्रवार को सिविल सर्जन डॉ अखिलेश कुमार मोहन ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नरहट का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान अस्पताल में ऑक्सीजन की व्यवस्था, वैक्सीनेशन की स्थिति, आरटीपीसीआर एवं एंटीजन किट से कोविड 19 की जांच, कोविड 19 की दवा की उपलब्धता, डॉक्टर एवं स्वास्थ्य कर्मियों की उपस्थिति आदि का निरीक्षण किया। सीएस ने बताया कि जांच के क्रम में दो डॉ. शाहिदा खान एवं डॉ. विनोद कुमार अनुपस्थित मिले। कोरोना महामारी में भी दो डॉक्टरों के अस्पताल से गायब होने के कारण सिविल सर्जन काफी नाराज दिखे। ड़ॉ. शहिदा के लगातर 20 दिनों से अनुपस्थित रहने पर सीएस ने काफी नाराजगी जताई। उन्होंने दोनों अनुपस्थित डॉक्टरों पर कार्रवाई की बात कही। हालांकि सीएस ने हेल्थ मैनेजर शांता स्वामी की तारीफ की। उन्होंने बताया कि नरहट अस्पताल के हेल्थ मेनेजर काफी एक्टिव है। सीएस ने कुल मिलाकर अस्पताल की व्यवस्था सही बतलाया। आपको बता दें कि कोरोना का संक्रमण बहुत तेजी से फैलने के कारण इसपर ब्रेक लगाने के उद्देश्य से राज्य सरकार को 15 मई तक पूर्ण लॉकडाउन का फैसला लेना पड़ा। लॉकडाउन में विधि व्यवस्था बनाये रखने को लेकर पुलिस प्रशासन काफी सक्रिय दिख रही है। लोगों को अपने घरों में रहने की अपील कर रहे हैं। लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा मिले इसके लिए सिविल सर्जन भी लगातार अस्पतालों का निरीक्षण कर विधि व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं। इस मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राम प्रवेश प्रसाद, हेल्थ मैनेजर शांता स्वामी एवं अन्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी