हड़ताल पर गए संविदा पर बहाल स्वास्थ्यकर्मी

बिहार राज्य स्वास्थ्य संविदा कर्मचारी महासंघ के आह्वान पर जिले में संविदा पर बहाल स्वास्थ्यकर्मी मंगलवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Jul 2020 05:49 PM (IST) Updated:Tue, 21 Jul 2020 05:49 PM (IST)
हड़ताल पर गए संविदा पर बहाल स्वास्थ्यकर्मी
हड़ताल पर गए संविदा पर बहाल स्वास्थ्यकर्मी

नवादा । बिहार राज्य स्वास्थ्य संविदा कर्मचारी महासंघ के आह्वान पर जिले में संविदा पर बहाल स्वास्थ्यकर्मी मंगलवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए। हड़ताली कर्मियों ने जिला स्वास्थ्य समिति के कार्यालय के गेट पर प्रदर्शन किया और अपनी मांगों की पूर्ति के लिए आवाज बुलंद की। इस हड़ताल में जिले के स्वास्थ्य महकमे में कार्यरत स्वास्थ्य प्रबंधक, लेखापाल, बीसीएम, पारा मेडिकल वर्कर, बीएमई, जिला स्वास्थ्य समिति के कर्मी समेत कुल 103 कर्मी शामिल हैं। हड़ताल की वजह से स्वास्थ्य संबंधित विभागीय कार्य पर प्रतिकूल असर पड़ने लगा है। कोरोना जांच संबंधी कार्य में भी बाधा आने लगी है। जिससे लोगों की परेशानी बढ़ गई है। जांच रिपोर्ट प्राप्त करने के लिए लोगों को काफी परेशानी हो रही है। इधर, हड़ताल की वजह से मातृत्व राशि तथा कन्या उत्थान योजना का भुगतान लेने पहुंची महिलाओं को बैरंग लौटना पड़ा। प्रदेश मुख्यालय को कोरोना जांच से संबंधित प्रतिवेदन भेजने का कार्य भी अवरुद्ध रहा। संघ की जिलाध्यक्ष कानन प्रिया, सचिव अमरेंद्र आर्य ने बताया कि हड़ताल पूरी तरह सफल है। बताया कि राज्य से लेकर स्वास्थ्य उपकेंद्र तक प्रबंधकीय कैडर कर्मियों को एक माह का समतुल्य प्रोत्साहन राशि का भुगतान करने, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत सभी संविदा कर्मियों को पब्लिक हेल्थ मैनेजमेंट कैडर से समायोजित करते हुए सेवा को नियमित करने सहित 16 सूत्री मांगों को लेकर हड़ताल शुरू किया गया है। एक दिन पहले सोमवार को सांकेतिक हड़ताल भी किया गया था। लेकिन सरकार ने इसे गंभीरता से नहीं लिया।

chat bot
आपका साथी