शिविर में 26 मधुमेह रोगियों की स्वास्थ्य जांच

नारदीगंज विश्व मधुमेह दिवस के अवसर पर रविवार को नारदीगंज स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शिविर लगाकर 26 रोगियों की जांच की गई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 14 Nov 2021 09:21 PM (IST) Updated:Sun, 14 Nov 2021 09:21 PM (IST)
शिविर में 26 मधुमेह रोगियों की स्वास्थ्य जांच
शिविर में 26 मधुमेह रोगियों की स्वास्थ्य जांच

नारदीगंज : विश्व मधुमेह दिवस के अवसर पर रविवार को नारदीगंज स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शिविर लगाकर 26 रोगियों की जांच की गई। अध्यक्षता जिला मलेरिया पदाधिकारी डा. वीरेन्द्र कुमार ने किया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. अखिलेश प्रसाद व अन्य चिकित्सकों ने मधुमेह पीडितों का स्वास्थ्य जांच किया। कहा गया 14 से 21 नवंबर तक शिविर आयोजित होगा। मधुमेह व रक्तचाप जांच कर निशुल्क दवाएं लोगों को दी गई। जिला मलेरिया पदाधिकारी ने बताया इस शिविर में सभी तरह के जांच किया गया। मधुमेह से पीड़ित होने पर रोगियों में अधिक प्यास लगना, कमजोरी, खुजली, बार बार पेशाब लगना, वजन घटना शुरू हो जाए तो समझ लें की मधुमेह रोग की चपेट में आ गये है। उस परिस्थिति में तत्काल चिकित्सीय सलाह लेकर इलाज के साथ दवा का सेवन शुरू कर दें,अन्यथा यह रोग जानलेवा भी साबित हो जायेगा। पीड़ित व्यक्ति नियमित दवा के साथ संतुलित आहार अवश्य लें। सुबह शाम दो से तीन किलोमीटर तक पैदल टहलें। नियमित व्यायाम,साइकिल चलाना,तैरना के साथ तनाव मुक्त रहना होगा। मौके पर डा. विमलेन्द्र कुमार सिन्हा, डा. उमेश प्रसाद शर्मा, डा. विजय कृष्ण परमेश्वरम्, लैब टेक्निशयन जितेन्द्र कुमार,आशुतोष कुमार स्वास्थ्य प्रबंधक राहुल कुमार समेत अन्य चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे। शिविर में सियाराम सिंह,जयमंती देवी,सुलेखा देवी, दिनेश कुमार, सुनील कुमार समेत अन्य लोगों ने स्वास्थ्य जांच कराया।

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में मनाया गया विश्व मधुमेह दिवस : अकबरपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित पीएचसी परिसर में रविवार को विश्व मधुमेह दिवस मनाया गया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. बद्री प्रसाद की अध्यक्षता में रविवार को आयोजित कार्यक्रम में विश्व मधुमेह दिवस को वैश्विक महामारी की संज्ञा दी गयी। कहा गया कि मधुमेह पुरे विश्व में खातरनाक रूप ले लिया है। इससे मुक्ति पाना असंभव है। लेकिन बेहतर प्रबंधन, खानपान व संयमित रहकर लोग स्वस्थ्य जीवन जी सकते हैं। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. बद्री प्रसाद ने कहा कि बार-बार पेशाब आना, थकान महसूस होना, भूख और प्यास अधिक लगना इस बीमारी का मुख्य लक्षण है। उन्होंने बीमारी से बचाव के लिए कई उपाय बताएं तथा विस्तार पूर्वक बताते हुए कहा कि बेहतर प्रबंधन से स्वस्थ्य जीवन लोग जी सकते हैं। तत्पश्चात कोविड संक्रमण के खतरा से निवटने के लिए बाइक से क्षेत्रों में भ्रमण कर व्यापक प्रचार प्रसार तथा कोरोना के प्रथम और द्वतीय डोज लगाने का कार्य किया। मौके पर डा. संजीत कुमार, स्वास्थ्य प्रबंधक अनील कुमार, बीसीएम अरविद कुमार सिंह के अलावा बड़ी संख्या में एएनएम, आशा कार्यकर्ता, आशा उत्प्रेरक व अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी