एसटीएफ ने हार्डकोर नक्सली अवधेश को किया गिरफ्तार

जिले के रजौली थाना क्षेत्र की फरक्का बुजुर्ग पंचायत के मांगोडीह गंगटा गांव से स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने गुरुवार की देरशाम हार्डकोर नक्सली अवधेश यादव को गिरफ्तार कर लिया है। वह इसी गांव के लखन यादव का पुत्र है। उस पर ईट-भट्ठा संचालकों से लेवी मांगने से संबंधित पर्चा पहुंचाने का आरोप है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 05 Jun 2020 06:30 PM (IST) Updated:Fri, 05 Jun 2020 06:30 PM (IST)
एसटीएफ ने हार्डकोर नक्सली अवधेश को किया गिरफ्तार
एसटीएफ ने हार्डकोर नक्सली अवधेश को किया गिरफ्तार

जिले के रजौली थाना क्षेत्र की फरक्का बुजुर्ग पंचायत के मांगोडीह गंगटा गांव से स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने गुरुवार की देरशाम हार्डकोर नक्सली अवधेश यादव को गिरफ्तार कर लिया है। वह इसी गांव के लखन यादव का पुत्र है। उस पर ईट-भट्ठा संचालकों से लेवी मांगने से संबंधित पर्चा पहुंचाने का आरोप है।

एएसपी अभियान कुमार आलोक के निर्देश पर एसटीएफ-17 के जवानों व रजौली थाने की पुलिस ने संयुक्त छापेमारी कर नक्सली को धर दबोचा। एसटीएफ के एसआइ परमेश्वर सहनी के नेतृत्व में छापेमारी अभियान चला। एएसपी अभियान ने बताया गिरफ्तार नक्सली हाथोचक, मुरहेना आदि गांवों में संचालित ईट-भट्ठों पर लेवी से संबंधित पर्चा देने के मामले में नामजद आरोपित है। उसके विरुद्ध रजौली थाने में कांड संख्या 127/20 दर्ज है। चार अप्रैल की रात मोहकामा स्थित नंद भट्ठा, राम अवतार यादव व सुनील यादव के ईट-भट्ठों के साथ ही हाथोचक स्थित काशी ईट-भट्ठा व मुरहेना के मेहता भट्ठा पर लेवी की मांग को लेकर पर्चा दिया गया था, जिसमें संगठन लेवी व टैक्स के रूप में योजनानुसार राशि लेने की बात कही थी। सभी भट्ठों से प्रतिवर्ष के प्रोडक्शन के हिसाब से लेवी मांगी जाती है। साधारण प्रोडक्शन में 50 हजार प्रतिवर्ष और उच्च स्तर के प्रोडक्शन पर एक लाख रुपये तक की लेवी मांगी गई थी। माओवादियों के पर्चे में समय सीमा के अंदर लेवी देने की बात कही गई थी। सात अप्रैल तक लेवी की रकम पहुंचाने को कहा गया था, जिसके आलोक में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी।

बताते चलें कि कि गिरफ्तार नक्सली अवधेश यादव सिमरकोल-धमनी पथ पर पुल निर्माण करा रहे कुमार कंास्ट्रक्शन कंपनी के ठीकेदार से पुल निर्माण की लागत का 10 प्रतिशत लेवी की मांग के मामले में भी दिसंबर 2019 में गिरफ्तार किया गया था। जेल से छूटते ही पुन: नक्सलियों के लिए कार्य करते हुए लेवी वसूली करने में लग गया था। रजौली थानाध्यक्ष सुजय विद्यार्थी ने बताया कि पूछताछ के बाद गिरफ्तार माओवादी को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जा रहा है।

chat bot
आपका साथी