मेहनत की बदौलत ही मुकाम हासिल हो सकता है : देवेंद्र

नारदीगंज स्थित मॉडर्न कैरियर लाउंचर में सोमवार को दसवीं कक्षा में अध्ययनरत छात्रों के लिए क्रैश कोर्स शुरू हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Oct 2019 09:48 PM (IST) Updated:Mon, 21 Oct 2019 09:48 PM (IST)
मेहनत की बदौलत ही मुकाम हासिल हो सकता है : देवेंद्र
मेहनत की बदौलत ही मुकाम हासिल हो सकता है : देवेंद्र

नारदीगंज स्थित मॉडर्न कैरियर लाउंचर में सोमवार को दसवीं कक्षा में अध्ययनरत छात्रों के लिए क्रैश कोर्स शुरू हुआ। उद्घाटन बीपीएम देवेंद्र कुमार मिश्र, समाज सेवी सह पूर्व मुखिया अरविन्द मिश्रा, प्रधान शिक्षक भरत भारती, ओंकार पाण्डेय व निदेशक नीरज पाण्डेय ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बीपीएम ने कहा कि मेहनत के बदौलत ही मुकाम हासिल किया जा सकता है। सफलता एक ताले के समान होती है जिसे हथौड़े से नहीं बल्कि एक चाभी से ही खोला जा सकता है। बच्चों को जीवन में आगे बढ़ने के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मेहनत से ही सफलता की ऊंचाइयां पा सकते हैं। बेहतर करने व जीवन को सफल बनाने के लिए कठिन परिश्रम जरूरी है। केवल मेहनत से ही सफलता हाथ नहीं लगती है, इसके लिए सही कार्य योजना जरूरी है। उन्होंने कहा कि अपनी क्षमता अनुसार एक सरल रूटीन बनाएं जिस पर आप पढ़ाई करें। उन्होंने प्रदूषण रहित दिवाली मनाने की अपील उपस्थित लोगों से की। मौके पर कोचिग निदेशक ने आगंतुकों को शॉल, डायरी देकर सम्मानित किया। मौके पर छात्रा नेहा कुमारी, पूजा कुमारी ,आयुष्मान, स्नेहा कुमारी, सरिता कुमारी, चंदन कुमार, रिशु कुमार, विपिन कुमार समेत सैकड़ों छात्र-छात्राओं सहित शिक्षक सिटू कुमार, निखिल ज्योति, शैलेंद्र कुमार, मनीष कुमार, रविरंजन कुमार समेत अन्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी