जिले में 10.35 लाख लोगों का हो चुका है कोरोना टेस्ट

नवादा जिलाधिकारी यशपाल मीणा के आदेश के आलोक में जिले में कोविड संक्रमण की रोकथाम के लिए बड़े पैमाने पर सैंपल की जांच एवं टीकाकरण किया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Jul 2021 11:44 PM (IST) Updated:Sat, 24 Jul 2021 11:44 PM (IST)
जिले में 10.35 लाख लोगों का हो चुका है कोरोना टेस्ट
जिले में 10.35 लाख लोगों का हो चुका है कोरोना टेस्ट

नवादा : जिलाधिकारी यशपाल मीणा के आदेश के आलोक में जिले में कोविड संक्रमण की रोकथाम के लिए बड़े पैमाने पर सैंपल की जांच एवं टीकाकरण किया जा रहा है। अबतक जिले में 10 लाख 35 हजार 035 सैंपल की जांच की गई है। जिसमें ट्रूनेट मशीन से 58 हजार 748, आरटीपीसीआर से 1 लाख 54 हजार 304 और एंटीजन के माध्यम से 8 लाख 21 हजार 983 सैंपल की जांच की गई है। अबतक जिले में कुल 8 हजार 937 संक्रमित मिले हैं। जिले में सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर मात्र 02 रह गई है। कंटेनमेंट जोन की संख्या कुल 12 है। जिले में शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर टीकाकरण किया जा रहा है। जिला प्रशासन का लक्ष्य है कि यथाशीघ्र शत प्रतिशत लोगों को टीकाकरण कर कोविड के संक्रमण से स्थाई मुक्ति प्रदान की जाए। अभी जिले में प्रथम डोज 3 लाख 28 हजार 434 लोगों और दूसरा डोज 63 जार 659 व्यक्तियों को टीका दिया जा चुका है। अभी तक जिले में कुल 3 लाख 92 हजार 093 व्यक्तियों को टीकाकरण किया जा चुका है। प्रतिदिन इसकी संख्या में काफी बढ़ोतरी हो रही है। शहरी क्षेत्रों में प्रथम डोज लेने वालों की संख्या बढ़कर 1 लाख 13 हजार 520 हो गई है जबकि दूसरा डोज लेने वालों की संख्या 23 हजार 572 है। शहरी क्षेत्रों में टीकाकरण का प्रतिशत 76 से भी अधिक हो गया है। कोविड संक्रमण से बचने के लिए लगातार विभिन्न विभागों के द्वारा,सूचना और जनसंपर्क विभाग के द्वारा बड़े पैमाने पर प्रचार प्रसार किया जा रहा है। जिलाधिकारी के निर्देश के आलोक में रिफुजल क्षेत्रों में टीकाकरण के व्यापक प्रचार प्रसार करने के लिए नुक्कड़ नाटक, होर्डिंग, फ्लेक्सी, माइकिग आदि माध्यमों से जागरूक किया जाएगा। जीवन बचाना है तो टीका अपनाना होगा। कोविड संक्रमण से बचने का एकमात्र उपाय है टीका लेना। जिलाधिकारी ने बताया कि तीसरी लहर की संभावना बनी हुई है, जो प्रथम और द्वितीय लहर से भी ज्यादा खतरनाक होगा। इसलिए जिलेवासी तीसरी लहर से बचने के लिए स्वयं आगे आएं और टीका केंद्रों पर जाकर टीका अवश्य लगवा लें।

chat bot
आपका साथी