वन विभाग ने तीन हेक्टेयर भूमि से अवैध कब्जा को हटाया

नवादा। रजौली थाना क्षेत्र के धमनी पंचायत के बुढि़या साख गांव के निकट शोभा मारण जंगल में वन विभाग की भूमि से अतिक्रमण को हटाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Jul 2021 11:43 PM (IST) Updated:Sat, 24 Jul 2021 11:43 PM (IST)
वन विभाग ने तीन हेक्टेयर भूमि से अवैध कब्जा को हटाया
वन विभाग ने तीन हेक्टेयर भूमि से अवैध कब्जा को हटाया

नवादा। रजौली थाना क्षेत्र के धमनी पंचायत के बुढि़या साख गांव के निकट शोभा मारण जंगल में वन विभाग की भूमि से अतिक्रमण को हटाया गया। शनिवार को डीएफओ अवधेश कुमार ओझा के निर्देशानुसार वनपाल पूर्वी बिरेंद्र कुमार पाठक के नेतृत्व में वन कर्मियों ने ईंट व मिट्टी के बनाये मकान को जेसीबी से ध्वस्त कर खाली कराया गया। वनपाल विरेन्द्र पाठक ने बताया कि बुढि़या साख निवासी शनिचर सिंह के पुत्र चेतलाल सिंह, ढालो सिंह एवं बुधलाल सिंह चार पांच झोपड़ी नुमा मकान बनाकर रहने के साथ खेती कर रहे थे। जिससे सरकार के योजनाओं में प्रमुख जल जीवन हरियाली को पूरा करने के लिए पौधरोपण कार्य में बाधा आ रही थी। इसलिये विभाग के द्वारा कब्जाधारी लोगों को पूर्व में वन विभाग के अधिकारियों के द्वारा नोटिस जारी कर भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने को निवेदन किया गया था। लेकिन लोग दबंगई दिखाते हुए नोटिस की अवहेलना करते हुए जमीन को खाली करने से इंकार कर दिए। तत्पश्चात डीएफओ अवधेश कुमार ओझा के निर्देशानुसार रजौली थाने के एएसआइ मुनिलाल पासवान एवं एसटीएफ के जवानों के सहयोग से अतिक्रमण मुक्त अभियान चलाकर कब्जे वाली जमीन को खाली कराया गया है।साथ हीं अतिक्रमणकारियों को दोबारा वनविभाग की भूमि पर अतिक्रमण नहीं करने की चेतावनी दी गई। वनपाल ने बताया कि वन विभाग की भूमि को कुछ लोगों के द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया था। जिससे सरकार के द्वारा चलाए जा रहे लाभकारी योजनाओं को पूरा करने में काफी कठिनाई हो रही थी। जिसके कारण तीन लोगों के कब्जे में रही भूमि को अभियान चलाते हुए वन मुक्त कराया गया है।साथ ही इन लोगों के खिलाफ वन अधिनियम के तहत कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।वन भूमि परज कब्जा बर्दास्त नहीं की जाएगी। इसी को लेकर कब्जा वाली वन भूमि की मापी कराकर पहले भूमि को अधिग्रहीत किया गया।उसके बाद उस जमीन पर पौधारोपण का कार्य किया गया। जिससे वन भूमि का अधिग्रहण हो सके।सूत्रों के मुताबिक आए दिन रजौली क्षेत्र के वन भूमि पर लगे पेड़-पौधों की कटाई कर भूमि को खेती योग्य बनाया जा रहा था। अतिक्रमण हटाने के मौके पर वनरक्षी, एसटीएफ हरदिया के जवानों के साथ रजौली पुलिस तथा वनों के केयरटेकर मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी