चुनाव की घोषणा होते ही आदर्श आचार संहिता का कराएं पालन

नवादा समाहरणालय परिसर स्थित डीआरडीए सभागार में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रशिक्षण सह

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Sep 2020 11:39 PM (IST) Updated:Thu, 17 Sep 2020 05:05 AM (IST)
चुनाव की घोषणा होते ही आदर्श आचार संहिता का कराएं पालन
चुनाव की घोषणा होते ही आदर्श आचार संहिता का कराएं पालन

नवादा : समाहरणालय परिसर स्थित डीआरडीए सभागार में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें सभी निर्वाची पदाधिकारी, सहायक निर्वाची पदाधिकारी एवं कोषांगों के नोडल पदाधिकारियों ने भाग लिया। मगध प्रमंडल के उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मो. नौशाद आलम ने स्वच्छ, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण वातावरण में चुनाव संपन्न कराने को लेकर कई आवश्यक टिप्स दिया। उन्होंने कहा कि चुनाव की घोषणा होते ही आदर्श आचार संहिता के सभी नियमों का पालन कराना है। उन्होंने मतदान व मतगणनना को लेकर आवश्यक जानकारी दी। नामांकन प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी देते हुए सभी निर्वाची पदाधिकारी व सहायक निर्वाची पदाधिकारी को उनके कार्याें एवं दायित्वों से अवगत कराया। नामांकन प्रपत्र भरे जाने, स्क्रूटनी, नाम वापसी प्रपत्र की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय स्तर पर आठ राजनैतिक दल हैं। वहीं राज्य के मान्यता प्राप्त राजनितिक दल क्रमश: जेडीयू, एलजेपी, आरजेडी, आरएलएसपी हैं। उन्होंने बताया कि योग्य अभ्यर्थी के लिए भारत का नागरिक एवं उसकी आयु 25 वर्ष या उससे अधिक होना अनिवार्य है। अयोग्य अभ्यर्थी की पहचान सजायाफ्ता, आपराधिक मामले, दिवालियापन से की जा सकती है। उन्होंने चुनाव चिन्ह आवंटन, अभ्यर्थी द्वारा घोषणा पत्र, व्यय पत्र, शपथ पत्र, नोटिस करने, चल-अचल सम्पत्ति को फार्म 26 में भरने, आरओ हैंड बुक, चेक लिस्ट, एमथ्री इवीएम एवं वीवी पैट, एफएलसी, वज्रगृह, रैंडमाइजेशन, सिलिग कार्य, मॉक पॉल आदि विषयों पर विस्तृत जानकारी दी। कार्मिक कोषांग, ईवीएम कोषांग, सामग्री कोषांग, विधि-व्यवस्था कोषांग, एमसीसी कोषांग, एमसीएमसी कोषांग, स्वीप कोषांग, प्रशिक्षण कोषांग आदि कोषांग के नोडल पदाधिकारी को भी आवश्यक निर्देश दिए गए। मौके पर एडीएम उज्जवल कुमार सिंह, जिला सामान्य शाखा पदाधिकारी संतोष झा, जिला पंचायती राज पदाधिकारी राजव‌र्द्धन, अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर उमेश भारती, अनुमंडल पदाधिकारी रजौली चन्द्रशेखर आजाद, डीआरडीए निदेशक प्रशान्त अभिषेक, जिला भूमि सुधार उपसमाहर्ता नवादा सदर मोकीमुद्दीन, गोपनीय प्रभारी पदाधिकारी विमल कुमार सिंह, डीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी