हिसुआ में रूई की दुकान में लगी आग से हुआ नुकसान

नगर पंचायत के पांचू मोड़ से अंदर बाजार जाने वाली पथ पर रूई की दुकान में रविवार की देर रात आग लग गई। इससे दुकानदार को हजारों का नुकसान हुआ है। आगे लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 May 2020 06:02 PM (IST) Updated:Mon, 25 May 2020 06:02 PM (IST)
हिसुआ में रूई की दुकान में लगी आग से हुआ नुकसान
हिसुआ में रूई की दुकान में लगी आग से हुआ नुकसान

नगर पंचायत के पांचू मोड़ से अंदर बाजार जाने वाली पथ पर रूई की दुकान में रविवार की देर रात आग लग गई। इससे दुकानदार को हजारों का नुकसान हुआ है। आगे लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया गया है।

जानकारी के अनुसार, खनखनापुर निवासी धीरज कुमार पांचू मोड़ स्थित सरवन साव के मकान में रूई की दुकान चलाता था। रूई के अलावे वह गद्दा, रजाई, मसलंद आदि रूई से निर्मित सामान बेचता था। शॉर्ट सर्किट से दुकान में आग लग जाने से दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। सोमवार की सुबह मकान मालिक एवं मकान में रह रहे एक अन्य किरायेदार जब मॉर्निंग वाक के लिए निकके तो दुकान से धुआं निकलता देख धीरज को फोन कर दुकान में आग लगने की घटना की जानकारी दी। लोगों की भीड़ जमा हो गई थी तथा आग पर काबू पाने का प्रयास आरंभ कर दिया था। किसी ने थाने में सूचना दे वहां खड़ी मिनी अग्निशमन वाहन को बुलवाया। इसके बाद आग पर काबू पाया जा सका। मौके पर एएसआइ ललन कुमार भी जवानों के साथ पहुंच गए।

chat bot
आपका साथी