बिजली चोरी में 11 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी

बिजली चोरी की मिल रही लगातार सूचना के बाद सोमवार को विभाग के जेई आलोक कुमार के नेतृत्व में कई स्थानों पर सघन छापेमारी की गई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Oct 2019 09:34 PM (IST) Updated:Mon, 21 Oct 2019 09:34 PM (IST)
बिजली चोरी में 11 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी
बिजली चोरी में 11 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी

बिजली चोरी की मिल रही लगातार सूचना के बाद सोमवार को विभाग के जेई आलोक कुमार के नेतृत्व में कई स्थानों पर सघन छापेमारी की गई। इस दौरान क्षेत्र के दीपक कुमार साव-शेरपुर, मुंद्रिका रविदास- शेरपुर, पप्पू साव-भेलवा टांड़, कारू साव- भेलवा टांड़, उमेश पासवान, बलराम पासवान- तुरीय टोला खरौध, शराफत अंसारी- जमुंगाय, मुन्ना अंसारी-खरौध, रंजीत कुमार-शिवपुर, सतेंद्र राजवंशी- जमुंगाय को बिजली चोरी करते पाया गया। सभी पर 18 हजार 900 रुपये का जुर्माना करते हुए सिरदला थाना के एफआइआर दर्ज कराया गया है। थानाध्यक्ष मोहन कुमार ने बताया कि सभी आरोपितों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई आरंभ की गई है। छापेमारी दल में जेई आलोक कुमार के साथ बिजली कर्मी नरेश कुमार, प्रवेश कुमार, भूपेंद्र कुमार ,धर्मेंद्र कुमार आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी